कांग्रेस का जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची अकलतरा विधानसभा के ग्राम ढोरला, शनिचरा में
![Screenshot 20231027 080355 Console Corptech](https://azad24news.in/wp-content/uploads/2023/10/Screenshot_20231027_080355-500x470.jpg)
जांजगीर-चांपा – जिले के अकलतरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राघवेन्द्र सिंह को टिकट मिलने के बाद लगातार क्षेत्र में ग्राम वासियों से जन आशीर्वाद यात्रा कर गांव – गांव जाकर आशीर्वाद ले रहे हैं उसी तारतम्य में राघवेन्द्र सिंह का जन आशीर्वाद यात्रा की कड़ी में बड़ी बहन अपर्णा सिंह ग्राम ढोरला, शनिचरा में जाकर अपनो के बीच जाकर आशीर्वाद प्राप्त किए और लोगों से भेंट मुलाकात की, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जो विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विकास किए हैं हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ काम किया है एवं कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को लेकर राघवेन्द्र सिंह लोगों तक जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से धुआंधार जन संपर्क कर रहे हैं और लोगों के बीच में काफी उत्साह एवं समर्थन का माहौल बन रहा है उससे निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है कि इस बार अकलतरा विधानसभा सीट राघवेन्द्र सिंह के नाम हो सकता है।