रायपुर

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से वितरीत किये जा रहे खाद्य पदार्थों की थैलियों पर राजनीतिक पदाधिकारियों के फोटोग्राफ्स तत्काल हटाये जाने निर्देश जारी

IMG 20231104 WA0137 1 Console Corptech

रायपुर – छत्तीसगढ़ में चुनाव 2023 विधानसभा के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर द्वारा निर्देश के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से वितरीत कराये जा रहे खाद्य सामग्रीयों के थैलियों में कांग्रेस नेताओं के फोटो हटाये जाने के संबंध में शिकायते प्राप्त हो रही हैं
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 09 अक्टूबर 2023 को निर्वाचन की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता प्रभावशील हो चुकी है, उक्त संबंध में संदर्भित पत्र के द्वारा पूर्व में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता पर मैनूअल की प्रति निर्देश जारी होने पर भी , उपलब्ध कराये जाने के उपरांत भी उक्त आशय की िकायते प्राप्त हो रही है। यह स्थिति ठीक नहीं है।आचार संहिता प्रभावशील अवधि के दौरान लाभार्थी कार्ड, बिजली बिल, निर्माण स्थालों के फलको, खाद्यान सामग्री आदि पर किन्ही की राजनीतिक पदाधिकारियों के फोटो प्रदर्शन पर प्रतिबंध के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के पत्र संख्या-437/6/ अनुदेश /2014/सी.सी / बीई. दिनांक 11. 09.2014 की प्रति पत्र के संलग्न पुनः प्रेषित कर आयोग के उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन किये जाने हेतु सर्व संबंधितों को निर्देश जारी करने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button