प्रभारी प्रधान पाठक ने ली शिक्षक-शिक्षिकाओं की बैठक दी जानकारी

जांजगीर-चांपा//बिर्रा// -विकासखंड बम्हनीडीह संकुल सेमरिया के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया के प्रभारी प्रधान पाठक उमेश कुमार दुबे ने विद्यार्थियों की नींव मजबूत करने व शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया के शिक्षक-शिक्षिकाओं की आवश्यक बैठक कर आपसी चर्चा उपरांत जानकारी दी कि नई शिक्षा नीति 2020 लागू होने से पाठ्यक्रम बदल गये हैं।नये पाठ्यक्रम को बेहतर करने के लिए सूक्ष्मता से समझकर इसका लाभ बच्चों तक पहुंचाया जा सके।
नवीन पाठ्यक्रम की विशेषताएं —
दुबे ने कहा कि पाठ को गतिविधियां आधारित,आकर्षक मनोरंजक,चित्रित,समझ आधारित,अनुप्रयोग,चर्चा परिचर्चा,विश्लेषण अन्वेषण सरलता से किया जा सके। जिससे आवश्यक कौशलों की प्राप्ति हो सकेगी।
पाठ्यक्रम नया है —
दुबे ने कहा कि नये पाठ्यक्रम में खेल खेल में शिक्षा,शारीरिक शिक्षा,कला शिक्षा,योग शिक्षा,नैतिक शिक्षा,पर्यावरण शिक्षा,भाषा शिक्षा,गणितीय खेल को शामिल किया गया है।
जिसको विद्यालयों में बेहतरीन ढंग से सिखाया जाए।सुनना,बोलना पढ़ना, लिखना,तर्क करना,सोचना, समझना,प्रश्न करना,उत्तर देना आदि कौशलों की प्राप्ति कराया जा रहा है।
नियमित अभ्यास —
दुबे ने कहा कि सभी कक्षाओं के बच्चों को सिखाने के लिए अभ्यास के साथ पढ़ाया जाना।नियमित अभ्यास करवाना।कठिन लग रहे चरण पर फोकस करना।
बच्चों में समझ का विकास करना।बच्चों को सही शिक्षण विधि व अलग-अलग शिक्षण विधि/तकनीक से पढ़ाना।
बच्चों का बेहतर मार्गदर्शन करना।सभी बच्चों की जिम्मेदारी लेना।सभी बच्चों पर फोकस करना।बच्चों के स्तर आधारित प्रश्न करना व प्रश्न देना।बच्चों के स्तर को बढ़ाना।बच्चों में उत्साह बनाए रखना।सतत् प्रयास व सतत मूल्यांकन करना।बच्चों की शिक्षा स्तर की वास्तविक स्थिति से पालकों को अवगत कराया जाना।अध्याय/इकाई के किसी पाठ को दोहराया जाना।दीवार या ड्राइंग शीट पर गणित के सूत्रों को लिखकर चस्पा करना।बच्चों को प्रोजेक्ट कार्य देना।बच्चों को असाइनमेंट लिखने को देना आवश्यक है।
परीक्षा का आयोजन —
विद्यालय में सभी कक्षाओं के बच्चों के लिए परीक्षा में पास होने के लिए प्री तैयारी कराना।जैसे तिमाही,छमाही, वार्षिक परीक्षा का साथ ही नियमित रूप से इकाई परीक्षा या मासिक आकलन होना व सही ढंग से इसका जांच होना।इस अवसर पर उमेश कुमार दुबे,एकादशियां मांझी,पितांबर प्रसाद कश्यप, टीकाराम गोपालन,कैलाश खूटे,अनुपमा जांगड़े,कौशल यादव उपस्थित थे।
