सक्ती-

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धनंजय नामदेव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी में कहा

सक्ती – भारतीय जनता पार्टी के जिला मिडिया प्रभारी और सक्ती वार्ड क्रमॉंक 16 से पार्षद एवम नेताप्रतिपक्ष नगरपालिका सक्ती धनंजय नामदेव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने विधानसभा चुनाव के पहले गारंटी दिया था कि प्रदेश की गरीब व जरूरतमंद विवाहित माताओं बहनों को आर्थिक रूप से सुदृढ बनाने हेतु प्रतिमाह माह 1000 रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी। नरेन्द्र मोदी जी के गारंटी को प्रदेश की विष्णु सरकार ने अमलीजामा पहनाते हुए केबिनेट की बैठक में अंतरिम रूप दिया। कल दिनांक 5 फरवरी से पुरे प्रदेश में विवाहित माताओं को महतारी वंदन योजना का लाभ देने हेतु गांव गांव शहर शहर में फार्म भराया जा रहा है। सभी माताओं बहनों से विनम्र अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में महतारी वंदन योजना का लाभ उठाने हेतु फार्म भरें सक्ती विधानसभा क्षेत्र में शासन के द्वारा भी लगातार योजना की जानकारी प्रदान की जा रही है तथा फार्म भराया जा रहा है। प्रदेश सरकार के द्वारा भी योजना को सरलीकरण कर ज्यादा से ज्यादा रूरतमंद माताओं बहनों को लाभांवित करने हेतु क्रियांवयन का आदेश जारी किया जा चुका है। इसके बाद भी यदि सक्ती जिले के किन्ही क्षेत्रों में फार्म भराने हेतु किसी के द्वारा किसी भी प्रकार के राशि की मांग की जाती है अथवा किसी प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों से सम्पर्क कर उन्हे समस्या से अवगत कराएं। भारतीय जनता पार्टी के किसी भी पदाधिकरीगणों अथवा कार्यकर्तागणों से भी सम्पर्क कर समस्याओं की जानकारी दी जा सकती है। महतारी वंदन योजना केन्द्र सरकार की गारंटी और प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभांवित होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button