जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कलेक्टर ने किया सम्मान
सक्ती- 09 मई 2023/ कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना द्वारा कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में दुर्गा प्रसाद गबेल आरएमए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसौद, सुनीता श्रीवास आरएमए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरदा, देववती ध्रुव आरएचओ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर डेरागढ़, ज्योति रात्रे आरएचओ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर घुईचुवा, गोमती कंवर सीएचओ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर घुईछुआ, संगीता खाण्डे आरएचओ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भठोरा, पल्लवी प्रजापति सीएचओ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर हरेठीकला, शारदा दुबे आरएचओ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भोथीडीह, मनीषा देवांगन सीएचओ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मिरौनी, उषा सारथी आरएचओ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मिरौनी को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। वहीं स्वास्थ्य कार्य में उदासीनता सहित कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी सत्यनारायण कर्ष आरएमए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सपोस के विरुद्ध कलेक्टर ने नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।