भुरसीडीह में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर हुआ सम्पन्न
सक्ती, 27 दिसंबर 2023/ संचालनालय आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के आदेशानुसार आज सक्ती विकासखंड के ग्राम भुरसीडीह में विकासखंड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से विभिन्न बीमारियों का उपचार एवं निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सक्ती जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश राठौर, श्री संतोष राठौर अध्यक्ष स्कूल शिक्षण समिति भुरसीडीह, श्री गौकरण पांडे सहित ग्राम के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में यह शिविर प्रारंभ किया गया। इस शिविर में डॉ उत्तम कुमार गबेल, डॉ श्रीमती युगाधिश्री जायसवाल, डॉ श्रीमती बेनजीर अहमद ,डॉ विष्णु पटेल तथा विभाग के फार्मासिस्ट हेमंत राठौर, चंद्रशेखर खूंटे , हरिसिंह कंवर, निरधि नारायण कंवर, जगसिंह कंवर, श्रीमती प्रभा कौशिक, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती शशिकला चंद्रा उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री राजेश राठौर द्वारा भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना के सा आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के ला के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया गया शिविर में कुल 284 लाभार्थी/ रोगी उपस्थित हुए जिन्हें निःशुल्क औषधि प्रदान की गई। 54 लोगों को स्वास्थ्य वर्धक काढ़ा पिलाया गया।