जांजगीर चाम्पा

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी को थाना सारागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

*⏺️ आरोपी योगेश मन्नेवार उम्र 23 वर्ष साकिन अमरूवा थाना सारागांव*

*⏺️आरोपी के विरूद्ध धारा 376 भादवि के तहत की गई कार्यवाही*

*⏩महिला संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुये त्वरित आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया*

जांजगीर-चांपा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक घटना समय 02 मार्च सन 2021 से 06 जून 2023 तक लगातार पीड़िता के साथ आरोपी योगेश मन्नेवार निवासी अमरूवा के द्वारा शादी करने का झांसा देकर शारीरीक शोषण करते रहा पीड़िता द्वारा आरोपी को शादी करने कहने पर शादी करने से मुकर जाने पर पीडिता थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना सारागांव में अपराध क्रमांक 91 / 2023 धारा 376 भादवि कायम किया गया।विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी योगेश मन्नेवार उम्र 23 वर्ष साकिन अमरुवा थाना सारागांव के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से आरोपी को दिनांक 07.07.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उक्त त्वरित कार्यवाही में थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव, Asi बरेठ, HC राजेश कोशले, आर आशुतोष कर्ष, लक्ष्मीनारायण कौशिक एवं महिला आर हेमलता राठौर का विशेष भुमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button