कलेक्टर द्वारा मेरी पॉलिसी मेरा हाथ अभियान का किया गया शुभांरभ
किसानों की सुविधा के लिए घर पहुंच फसल बीमा पॉलिसी
प्राकृतिक आपदा से फसल क्षति पर मिलता है किसानो को बीमा राशि
सक्ती, 15 सितंबर 2023/ भारत सरकार कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय, कृषि भवन, नई दिल्ली द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पहुंच बढ़ाने, व्यापक जागरूकता पैदा करने और बीमाकृत किसानों के घर तक नीतियां पहुंचाने के उद्देश्य से मेरी पॉलिसी मेरा हाथ अभियान के तहत खरीफ 2023 अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय जेठा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेरी पॉलिसी मेरा हाथ अभियान का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा ग्राम भुरसीडीह और खुंटादहरा के 34 किसानों को फसल बीमा पॉलिसी का वितरण करते हुए किया गया। उप संचालक कृषि श्री शंशांक शिन्दे ने राज्य शासन के द्वारा जारी अधिसूचना की जानकारी देते हुए बताया कि फसलों को प्राकृतिक आपदा से क्षति की स्थिति में केवल फसल बीमा ही बेहतर विकल्प होता है। जिले में आगामी दिनों में बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा कृषि विभाग के सहयोग से ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर प्रत्येक बीमाकृत किसानों को मेरी पॉलिसी मेरा हाथ अभियान के तहत पॉलिसी का वितरण किया जायेगा तथा योजना की जानकारी देते हुए किसानों को जागरूक किया जाएगा। इस दौरान प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख, अधीक्षक भू-अभिलेख, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सक्ती, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, जिला प्रतिनिधी बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड जिला सक्ती तथा ग्राम भुरसीडीह और खुंटादहरा के किसान उपस्थित थे।