जांजगीर चाम्पा

जिला चिकित्सालय को और बेहतर करने जिला कलेक्टर से सौजन्य भेंट कर अपना मांग पत्र दिया: इंजी.रवि पाण्डेय

IMG 20230418 084553 Console Corptech

जांजगीर-चांपा – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने जिला कलेक्टर सेे मुलाकात कर जिला चिकित्सालय में और बेहतर ईलाज की व्यवस्था के लिए आधुनिक मशीन एवं डाक्टरों की व्यवस्था के लिए पत्र सौपा। इंजी. पाण्डेय ने अपने मांग पत्र में अस्थी रोग मरीजों के ईलाज के लिए सी. आर्म मशीन की व्यवस्था करने, मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण डायलिसिस मशीनों की संख्या पांच सेे दस करने, जिला अस्पताल को 200 बिस्तर और बी.डी.एम. चांपा को 50 बिस्तर करके विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ-साथ मातृ शिशु अस्पताल की स्थापना, आईसीयू 10 बिस्तर का गहन चिकित्सा केन्द्र स्थापित करना, जिले मे ट्रामा सेन्टर की स्थापना, आपरेशन थियेटर की संख्या दो से चार, नेत्र. चिकित्सा का आधुनिकीकरण, हमर लेब के माध्यम सेे जिला अस्पताल में रक्त जांच की विस्तृत सुविधा बढ़ाना और निश्चेतना विशेषज्ञ की स्थापना करना शामिल है। जिला कलेक्टर ने उन्हे उनकी मांगो पर त्वरित संज्ञान लेने की बात कही और हमारे जिले के लिए बड़ी गर्व की बात है जो कि हमारे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव द्वारा लगातार जन कल्याण हित में कार्य करने हमेशा तत्पर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button