चांपा में छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन का कार्यक्रम सम्पन्न
जांजगीर-चांपा – छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन जिला ईकाई जाजंगीर-चांपा द्वारा मानव अधिकार पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम व सदस्यों को आईकार्ड व नियुक्ति पत्र वितरण सम्मान सहित देने का कार्यक्रम नगर के ओम सिटी परिसर में 6 मार्च को आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के तैल चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वल से प्रारंभ किया गया, स्वागत पश्चात संस्थापक लवकुमार रामटेके, अधिवक्ता छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मानव अधिकार पर विस्तार से जानकारी दी वहीं श्रीमती दीपा रामटेके अधिवक्ता ने संगठन की मजबूती की बात करते हुये सदस्यों को शपथ दिलाई, वहीं गौतमी लॉ स्टुडेन्ट ने नियुक्ति पत्र वितरण व आईकार्ड देने में सहयोग किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ एमडी मानिकपुरी चेयरमेन न्यू महाराणा आईटीआई बिलासपुर ने मानव अधिकार की आवश्यकता व जानकारी पर अपने विचार रखें वहीं ए. के. सिंग संचालक फ्लोरा मैक्स विशिश्ट अतिथि के रूप में स्व-रोजगार पर अपनी बात रखी. कार्यक्रम ा सफल संचालन संतोष दास मानिकपुरी(जिला संयोजक) ने किया. बीना साहू (जिला अध्यक्ष महिला), सुनीता सोनी (जिला सचिव), ने फाउंडेशन पर आत्म विश्वास व जानकारियों की बात कहीं. कार्यक्रम में जिले के विभन्न क्षेत्रों के लोग शामिल हुये जिनमें प्रमुख रहें, राम कुमार साहू (जिला अध्यक्ष ),संतोष कुमार साहू( जिला सचिव ), हरि शरण देवांगन, रामकिशन यादव, रवि शंकर साहू, कुमार यादव,विनोद कुमार साहू, रमेश देवांगन, सीता राम साहू, राजकुमार साहू, राजेंद्र साहू, जीतेन्द्र कुमार साहू, अनिल सोनवाने, अनिल नेताम, नर्मदा प्रसाद यादव, गोपी यादव,मोहन सतनामी,राज शंकर साहू, सभी ले शपथ लेकर संकल्प लिया कि जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ में फाउंडेशन व मानव अधिकार के प्रति लोगों को सब मिल कर जन-जन तक पहुचायेगें.