सक्ती पहुंचे प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी बिहार के मंत्री नितिन नवीन एवम कैबिनेट मंत्री ओ पी चौधरी

कार्यसमिति एवम प्रबंधन समिति की बैठक ली

सक्ती – सक्ती जिले के भाजपा चुनाव कार्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश के चुनाव प्रभारी एवं बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन नवीन तथा छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने सक्ती पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली, इस दौरान प्रमुख रूप से जांजगीर चांपा लोकसभा के प्रभारी एवं भाजपा शक्ति जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा,सह प्रभारी गुरुपाल सिंह भल्ला,लोकसभा के सहसंयोजक डॉक्टर खिलावन साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव प्रमुख रूप से मौजूद थे,बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्ी एवं भारत माता के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हुआआगंतुक पदाधिकारीयो ने सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा के 44 वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हम सभी के लिए यह गौरव का विषय है कि विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल का गौरव प्राप्त करने वाली भारतीय जनता पार्टी अपना 44 वा स्थापना दिवस मना रही है, तथा हम सभी आने वाले लोकसभा के चुनाव में फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की एनडीए गठबंधन को रिकॉर्ड वोटो से जीत दिलाकर 400 प्लस के लक्ष्य को पूर्ण करें, तथा आपकी- हमारी बूथ स्तर की मेहनत से ही यह सभी संभव होगा, इस दौरान प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी नितिन नवीन ने सक्ती जिले के आठ विधानसभा से पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा की एवं छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज लोकसभा का चुनाव हम सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं एवं आज पूरे देश में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश उन्हें फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आतुर नजर आ रहा है तो वहीं हमें पोलिंग बूथ स्तर पर हमारी इस जीत को और बड़ी जीत में बदलना है, आप सभी पोलिंग बूथ पर तत्परता के साथ जुट जाए और कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की 5 साल सरकार रही जिसमे विकास को अवरुद्ध किया है उस विकास को विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में तेजी से विकास करेंगे लोकसभा के चुनाव संयोजक कृष्णकांत चंद्रा एवं सहसंयोजक डॉक्टर खिलावन साहू ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर हम सभी कार्यकर्ता यह संकल्प लें कि हमें 400 प्लस के लक्ष्य को पूर्ण करना है तथा जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र में दो लाख से भी अधिक मतों से हमें भाजपा प्रत्याशी को जीताना है, अन्य नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया इस अवसर पर जांजगीर लोकसभा के विधान सभा संयोजकगण जिला एवम मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री जिला मीडिया सोसल मीडिया आई टी सेल एवम भाजपा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।