सक्ती-

भवानी तिवारी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष भवानी तिवारी ने किया घर वापसी,भाजपा के हुए गोपाल शर्मा

सक्ती- 9 अप्रैल को पूर्व भाजपा चुनाव कार्यालय सक्ती में पूर्व मंडल अध्यक्ष भवानी तिवारी , एवं कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता पिहरिद निवासी गोपाल शर्मा की हुई घर वापसी
भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने भवानी तिवारी और गोपाल शर्मा को भाजपा का गमछा डालकर भाजपा में वापसी कराया , पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू भी रहे मौजूद, भवानी ने कहा- मुझे दुख है की मैं इस सनातन संस्कृति एवं राम के प्रति अपार श्रद्धा रखने वाली पार्टी से दूर रहा मैं कांग्रेस में जरूर चला गया था पर मेरा मन भाजपा में ही लगा रहा विगत वर्षों से भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे, किंतु भाजपा परिवार से अलग होकर उनके मन में बेचैनी एवं भाजपा के प्रति लगाव एवं आस्था कहीं ना कहीं बनी रही, जिसका परिणाम 9 अप्रैल को देखने को मिला, कि भवानी तिवारी ने फिर से भाजपा में लौटने का मन बनाया तथा सक्ती के स्टेशन रोड स्थित चंद्रा भवन भाजपा चुनाव कार्यालय पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया, इस अवसर पर भाजपा सक्ती जिल के अध्यक्ष एवं लोकसभा संयोजक कृष्णकांत चंद्रा, पूर्व विधायक लोकसभा सहसंयोजक डॉक्टर खिलावन साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता रामावतार अग्रवाल, भाजपा सक्ती नगर मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष संजय रामचंद्र महामंत्री अमन डालमिया, जिला भाजपा कोषाध्यक्ष रामनरेश यादव, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी धनंजय नामदेव, जिला भाजपा महामंत्री घनश्याम साहू आदित्य अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने भवानी प्रसाद तिवारी का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज देश की सबसे बड़ी पार्टी है,तथा इस परिवार में हम आपका स्वागत करते हैं, इस दौरान भवानी प्रसाद तिवारी ने कहा कि वे पिछले वर्षों में कुछ गलतफहमियों के कारण भाजपा परिवार से दूर हो गए थे, किंतु उन्हें इस बात का सदैव मलाल रहेगा कि वे भाजपा परिवार से अलग हुए, किंतु आज पुनः वे भाजपा परिवार में वापस आने पर उत्साहित है, तथा वे इस बात को लेकर जिला एवं शक्ति नगर मंडल को आश्वस्त किया कि भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा के चुनाव एवं आने वाले सभी चुनाव में शक्ति शहर से रिकॉर्ड वोटो से जीत दिलाने की दिशा में काम करेंगे तथा पूरे क्षेत्र के युवा साथी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे भवानी के घर वापसी पर उपस्थित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने आत्मीय स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button