सक्ती-

हसौद क्षेत्र भेडिकोना के बोराई नदी पुल पर हुआ दर्दनाक हादसा

रायगढ़ तरफ से आ रही कैप्सूल गाड़ी ने ओमनी को मारी टक्कर

img 20240425 wa00767654927701600671482 Console Corptech






सक्ती – जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलीडीह एवं भेडिकोना के बीच बनी बोराई नदी का यह पुरा मामला है हसौद क्षेत्र रात लगभग 2 बजे भेडिकोना के पुल में कैप्सूल गाड़ी ने ओमनी चालक को दर्दनाक एक्सीडेंट किया है जिसमें ग्राम लालमाटी के सुरेश खूंटे एवं पुत्र रूपेंद्र खुटे बैठे हुए थे रूपेंद्र खूंटे का मौके पर ही मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल है उसे बिलासपुर रिफर किया गया। आपको बता दें कि रायगढ़ ओर से आ रही कैप्सूल गाड़ी ने ओमनी को मारी ठोकर जानकारी अनुसार डभरा रामनवमी मेला से आईसक्रीम बेच कर आ रहे थे तभी यह हादसा हुआ। मौके पर पुलिस मौजूद और गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम करने की कोशिश की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button