जांजगीर चाम्पा

शिवसेना द्वारा पंचायत स्तर में पन्द्रह वित्त, रोजगार गारंटी, से संबंधित हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ उचित कार्रवाई हेतु सौंपा ज्ञापन

img 20240627 wa0205477426719177237941 Console Corptech

img 20240627 wa02354837495481123756115 Console Corptech

जिला अध्यक्ष शिवसेना दिलेश्वर विश्वकर्मा के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अकलतरा को सौंपा गया ज्ञापन

img 20240627 wa0203584560046534653640 Console Corptech

img 20240627 wa02334523984652487888143 Console Corptech





जांजगीर-चांपा – प्रदेश प्रमुख छत्तीसगढ़ शिवसेना धनंजय सिंह परिहार के आदेशाअनुसार शिवसेना जिला जांजगीर चांपा द्वारा अकलतरा ब्लाक के विभिन्न पंचायत में 15 वें वित्त मद में हुए भ्रष्टाचार एवं रोजगार गारंटी कार्य हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अकलतरा को जिला अध्यक्ष शिवसेना दिलेश्वर विश्वकर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया शिवसेना जिला अध्यक्ष दिलेश्वर विश्वकर्मा ने जानकारी दी है कि क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत में 15 वे वित्त से संबंधित किए गए भ्रष्टाचार एवं रोजगार गारंटी के कार्य दिवस में कूट रचना किया गया है साथ ही रोजगार गारंटी के कार्य में , कार्य में नहीं किए जाने वाले के खाते में भी पैसा डलवाया गया है जिस पर अति शीघ्र कार्रवाई के मांग को लेकर सत्यापन जांच की मांग एवं निराकरण हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अकलतरा को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है तथा अकलतरा के नव पदस्थ थाना प्रभारी मणिकांत पांडे से सौजन्य मुलाकात कर अकलतरा नगर के यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए अवगत कराया गया ज्ञापन सौंपने वाले में मुख्य रूप से शिवसेना जिला अध्यक्ष दिलेश्वर विश्वकर्मा रामावतार कश्यप जिला महासचिव लक्ष्मी नारायण नायक किसान सेना जिला अध्यक्ष शगुन यादव महिला सेना जिला अध्यक्ष संतोष सारथी उपाध्यक्ष मुकेश यादव अकलतरा नगर उपाध्यक्ष दीपा मरावी जिला सचिव यशवंती कुंभकार जिला प्रवक्ता चारु कुंभकार उपाध्यक्ष रीना कुर्रे सचिव उपस्थित रहे उक्त जानकारी जिला सचिव चंद्रशेखर बरेठ के द्वारा दी गई है।

img 20240627 wa02295649916848055173331 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button