सक्ती-

थाना सक्ती के अपहरण एवं फिरौती की मांग की घटना का पर्दाफाश

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के द्वारा संवेदन शीलता एवं मानवता का परिचय दिया अपहृत लडकी 04 घंटे के अंदर सुरक्षित बरामद कर घटना का पर्दाफाश किया गया


अपराध क्रमांक 265/2024
धारा 364 (ए), 120 बी, 384 भादवि


सक्ती- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28.06.2024 को राम नाथ जलतारे निवासी चिस्दा के द्वारा लिखित आवेदन पत्र थाना मे प्रस्तुत किया की उनकी लड़की अनुपमा जलतारे उम्र 26 साल जो ग्राम सराईपाली में सी एच ओ के पद पर पदस्थ थी अपने भाई कालेश्वर के साथ कल सक्ती गई थी लगभग 07:30 बजे चौपाटी के पास से लापता हो गई थी रात लगभग 09:38 बजे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लड़की के मोबाईल से उसके भाई डेगम्बर को फोन कर 15 लाख रूपये फिरौती की मांग की गई थी नही देने पर जान से मारकर बोरी में भरकर फेंक देने की धमकी दी थी घटना की सूचना दिनाक 28.06. 2024 को 12:00 बजे प्रा्त होने पर थाना ्रभारी सक्ती के द्वारा पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा को अवगत कराया गया प्रकरण की गंभीरता एवं फिरौती की मांग को देखते हुये अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक के द्वारा संवेदन शीलता का परिचय देते हुये तत्काल सायबर सेल प्रभारी एवं सक्ती पुलिस की 04 टीमों का गठन कर डिजिटल एवं मैनुवल आधार पर तलाश हेतु कोरबा, बिलासपुर, सक्ती रवाना किया गया तथा किसी भी तरह से सुरक्षित रूप से लड़की को बरामद करने का निर्देश दिया गया, जिसके आधार पर सक्ती पुलिस एवं बिलासपुर जिला पुलिस की मदद से मात्र 04 घण्टे के अंदर अपहृता अनुपमा जलतारे को उसके साथी महेद्र जांगड़े के साथ होटल स्वर्णभूमि देवनंदन नगर सरकंडा बिलासपुर से बरामद किया गया। विवेचना दौरान पाया गया कि अपहृता अनुपमा जलतारे अपने साथी महेन्द्र जांगड़े के साथ मिलकर दिनांक 27.06.2024 को लगातार मोबाईल से बात करके षडयंत्र पूर्वक महेन्द्र जांगडे को कोरबा से चौपाटी सक्ती के पास बुलाई और अपने छोटे भाई कालेश्वर को ठण्डा पानी लाने के बहाने भेज दी जब भाई वापस आया तो वह नही थी उसके भाई द्वारा फोन लगाने पर फ्लाइट मोड मे करके महेन्द्र जांगड़े के नीला सफेद रंग के टी०व्ही०एस० अपाचे बाईक क्रमांक सी. जी 28 एल 0149 में बैठकर बाराद्वार होते हुये बिलासपुर चली गई, रात्रि करीब 09:38 बजे अनुपमा द्वारा अपने मोबाईल नम्बर से महेन्द्र जांगड़े के माध्यम से अपने भाई डेगम्बर को फोन कर 15 लाख की फिरौती की मांग किया गया एवं दिनांक 28.06. 2024 के 11:00 बजे तक 15 लाख के व्यवस्था करके रखने एवं नही देने पर अनुपमा को मार देने की धमकी दिया गया एवं पैसा छोड़ने का समय 11:00 बजे बताना बोला गया। डेगम्बर द्वारा महेन्द्र को फोन लगाने पर उसके मोबाईल में भी अपहरणकर्ता द्वारा पैसे की मांग करना बताया। दिनांक 28.06.2024 को पुनः अनुपमा के मोबाईल से महेन्द्र जांगड़े द्वारा उसके भाई को डेगम्बर को पैसा नही देने पर मार कर बोरी में भेजने की बात किया गया तथा अनुपमा द्वारा भी अपने भाई को रोते हुये अपने आप को परेशान होने की बात की गई। विवेचना दौरान इलेक्ट्रानिक डिजिटल एवं मैनुवल साक्ष्य के आधार पर पाया गया की महेन्द्र जांगड़े और अनुपमा जलतारे एक साथ थे अनुपमा जानती थी कि उनके घर वाले 15 लाख की ब्यवस्था नही कर पायेंगे फिर एक दो दिन बाद महेंद्र जांगड़े के साथ अपने घर आती और बताती कि अपहरणकर्ताओ को महेंद्र जांगडे पैसा देकर उसे छुडवाया है पने घरवालो की नजरो मे महेंद्र जांगड़े को अपने लिए शादी के लिए उपयुक्त लड़का साबित करने के लिए अनुपमा द्वारा झुठी अपहरण एवं फिरौती मांगने की घटना की कहानी षड़यंत्र पूर्वक रचा गया अपने साथी महेन्द्र जांगड़े के माध्यम से 15 लाख की फिरौती मांगी गई। प्रकरण में धारा 120 (बी), 384 भादवि जोड़ी गई है एवं दोनों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।

बरामदगी स्थान :- होटल स्वर्णभूमि देवनंदन नगर सरकंडा बिलासपुर (छ०ग०)

प्रकरण में जप्त वस्तुए :-

1, घटना में प्रयुक्त नीला सफेद रंग का टी व्ही एस अपाचे बाईक कमांक सी. जी 28 एल 0149 |

2 आरोपी महेंद्र जांगड़े का मोबाईल।

3 आरोपिया अनुपमा जलतारे का मोबाईल।

गिरफतार आरोपियो का नाम एवं पता :-
1 महेंद्र जांगड़े पिता राजेंद्र जांगड़े उम्र 28 वर्ष साकिन मकान नं 39 अमन नगर दर्री थाना दर्री जिला कोरबा स्थाई पता ग्राम अनंतपुर टेडहाधौरा थाना मुंगेली जिला मुंगेली कार्य :- एन०टी०पी०सी० कोरबा के सेफ्टी डिपार्टमेंट मे ठेका इंजीनियर है।
2 अनुपमा जलतारे पिता रामनाथ जलतारे उम्र साकिन चिस्दा थाना हसौद जिला सक्ती हाल मुकाम ग्राम सराईपाली जिला सक्ती। कार्य :- उप स्वास्थ्य केंद्र सराईपाली जिला सक्ती में सी०एच०ओ० के पद पर कार्यरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button