जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया


सक्ती // जांजगीर चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी ने 7 मार्च को जनऔषधि दिवस के अवसर पर जांजगीर के जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, जहां मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जानी एवं सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की डॉक्टरों व चिकित्सा कर्मियों से आवश्यक जानकारी लेकर उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ एवं प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए साथ ही समाज के हर वर्ग को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैय्या कराने संकल्प लिया इस अवसर पर विभागीय अधिकारी मेडिकल स्टाफ सहित नागरिकगण उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ मिले उन्होंने जन औषधि केंद्र में पर्याप्त जरूरी दवाई का स्टॉक रखने की बात कही जो जन सुलभ हो जेनेरिक दवाइयां बाजार में मिलने वाली दवाई से 70 से 80 प्रतिशत सस्ती होती है हर साल 7 मार्च को ‘जन औषधि दिवस’ मनाया जाता है ताकि इस योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके और जेनेरिक दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा सके।
