राष्ट्रीय रामायण महोत्सव पर सरकार की अभिनव पहल है : गोपाल गुलशन सोनी
श्रीराम से जुड़े प्रतीकों का सांस्कृतिक पहचान के तौर पर दिया जा रहा प्रोत्साहन
जांजगीर-चांपा – पूर्व जिला संयुक्त महामंत्री व जांजगीर चांपा विधानसभा के जनसेवक गोपाल गुलशन सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित किया जा रहे राष्ट्रीय रामायण महोत्सव भूपेश सरकार की अभिनव पहल है भगवान राम से जुड़े प्रतीकों का सांस्कृतिक पहचान के तौर पर प्रोत्साहन दिया जा रहा है उन्होंने ब्लॉक से जिला स्तर पर आयोजित होने वाले रामायण प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक रामायण मंडलियों को हिस्सा लेने को कहा है l श्री सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भगवान राम और रामायण के प्रति अगाध श्रद्धा हैl प्रदेश में भूपेश सरकार के आने के बाद भगवान राम से जुड़े प्रतीकों का सांस्कृतिक पहचान के तौर पर प्रोत्साहन बड़ा है इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार राम वन गमन पथ पर योजना लेकर आई अब सरकार द्वारा यहां के गांव-गांव में प्रचलित मानस गान मंडलियों के बीच प्रतियोगिता कराई जा रही है l छत्तीसगढ़ मैं राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तर्ज पर रायगढ़ जिला में एक से तीन जून तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है l राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के अंतर्गत प्रतियोगी कार्यक्रम होंगे जिसमें प्रस्तुत की जाने वाली नृत्य नाटिका का विषय महाकाव्य रामायण के अरण्यकांड पर आधारित होगा l इस महोत्सव में शामिल होने वाले मानस मंडली यों को पुरस्कृत किया जाएगा l