सक्ती-

भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

सक्ती0- आगामी 14 अगस्त को *”भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस”* के अवसर पर जिला स्तर पर  संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती के सभागार में 14 अगस्त सुबह 10 बजे रखा गया है इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री माननीय श्री *लखनलाल देवांगन जी* विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे इस कार्यक्रम के सक्ती जिला के प्रभारी रामावतार अग्रवाल जी ने इस संबंध में बताया की 14 अगस्त को देश का बटवारा हुआ जिसमे लाखो लोग बेघर हुए और कई लोगो ने अपनी जान गवाई विभाजन से जुड़े दंगो एवम हिंसा के दौरान लाखो लोग मांरे गए 14 अगस्त वह तारीख है जिस दिन विभाजन के दौरान कई भारतीयों की पीड़ा को याद दिलाता है विभाजन से कई परिवार विस्थापित हुए और लाखो लोगो ने अपनी जान गवाई इस कार्यक्रम में उन्होंने सक्ती नगर के सभी प्रबुद्ध नागरिक जनों एवम समस्त पत्रकार साथियों से  शामिल होने हेतु आग्रह किया है।

img 20240812 wa00685992214154211761877 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button