शुक्स दिवस पर अलग अलग जगहों से अवैध रूप से 57 पाव देशी प्लेन एवं 10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ बिक्री करने वाले 02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार
चांपा एवं जांजगीर थाना की संयुक्त कार्यवाही
जांजगीर-चांपा – विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना जांजगीर पुलिस द्वारा आरोपी कन्हैया यादव पिता लक्ष्मण यादव उम्र 30 साल निवासी वार्ड न 15 बाजार पारा जांजगीर के कब्जे से 47 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 4230/₹ को गवाहों के समक्ष बरामद किया गया आरोपी के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 26.08.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।इसी प्रकार थाना चांपा पुलिस द्वारा आरोपीया रामकुमारी छिपिया उम्र 40 साल निवासी अर्चनलाला चौक भोजपुर थाना चांपा के कब्जे से 10 पाव देशी प्लेन शराब एवं 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला किमती 4250/रू को गवाहों के समक्ष बरामद किया गया आरोपिया के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 26.08.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक डां. नरेश कुमार पटेल थाना प्रभारी चांपा, निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर एवं ASI अरुण सिंह, प्रआर. प्रकाश राठौर, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जसवाल, आरक्षक माखन साहू, डिकेश्वर साहू का सराहनिय योगदान रहा।