छत्तीसगढ़ में दौड़ेगी गौसेवा के लिए एम्बुलेंस, भुपेश सरकार की इस ऐतिहासिक फैसले को गोपाल गुलशन ने किया सम्मान और जताया आभार: संयुक्त महामंत्री जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा – जिले के संयुक्त महामंत्री गोपाल गुलशन ने बताया भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में गायों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए पूरे प्रदेश में एम्बुलेंस चलाने का निर्णय लिया है सड़को पर गायों की प्रतिदिन सड़क दुर्घटना होती रहती है दुर्घटना पर अधिकतर गायों की मौत हो जाती है। अब सड़क पर गायों की दुर्घटना से उन्हें तत्काल इलाज के लिए एम्बुलेंस के द्वारा उनका इलाज किया जाएगा गोबर, गोठान के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार गौवंश की रक्षा के लिए मोबाइल बैन चलाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए गौठानों में मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर मोबाइल वैन चलाकर गौवंश के लिए चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। इसके लिए कृषि विभाग निविदा जारी कर दी है 58 करोड़ की राशि से पहले चरण में प्रदेश में 163 मोबाइल बेटनरी यूनिट (एमबीयू) का संचालन किया जाएगा। प्रत्येक विकासखंड में एक एमतीरा होगी इसमें एक नेटवरी डांक्टर और एक पैरावेट,एक सहायक व एक ड्राइवर कार्यरत रहेंगे एम बी यू के माध्यम से ही गौवंश का टीकाकरण, प्राथमिक उपचार ,नस्ल सुधार आदि काम कराएं जाएंगे यह योजना भविष्य में सभी दस हजार गौठानो को कव्हर करने की योजना है।घायल व बीमार गौवंश का मौके पर उपचार करने के अतिरिक्त उन्हें उच्च वेटेनरी अस्पतालों तक पहूंचाने में भी सहायता मिलेगी। बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार गोपाल गुलशन ने कहा कि भुपेश सरकार की इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के युवा बेरोजगारों को मिलेगा साथ ही गौसेवा के लिए लोग भी जागरूक होंगे और वैसे भी हमारे देश में गौमाता को लक्ष्मी माता के रूप में पुजा जाता है जिसका मान सम्मान भी बना रहेगा।