रायपुर

डॉ. पहलाजानी टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की पात्रता रद्द करने एवं उचित जाँच कर कार्रवाई हेतु महिला शिवसेना ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रायपुर – प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ शिवसेना (शिंदे गुट) की महिला सेना द्वारा रायपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से सूचित किया गया है कि पिछले दिनों एक महिला के जुड़वा बच्चों का जन्म डॉ. पहलाजानी टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर में हुआ जिसमें उक्त महिला ने एक बेटा एवं एक बेटी को जन्म दिया। किन्तु डॉक्टरों द्वारा उन्हें बताया गया कि उन्होंने दो बेटियों को जन्म दिया है। शक के अंदेशे पर दम्पत्ति द्वारा बच्चों का तीन बार डीएनए टेस्ट करवाया गया जिसमें एक बच्चे का डीएनए टेस्ट तीनों बार में पिता और दूसरे बच्चे से मेल नहीं खाया। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना खम्हारडीह थाने में दर्ज करवाई और कार्यवाही की मांग की, तीन माह व्यतीत हो जाने के पश्चात् भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है ज्ञापन के माध्यम से छत्तीसगढ़ शिवसेना (शिंदे गुट) की महिला सेना द्वारा मांग की गई है कि डॉ. पहलाजानी टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर की जाँच कर उसकी मान्यता रद्द की जाये एवं शीघ्रातिशीघ्र उचित कार्यवाही की जाये ज्ञापन देने वाले में मुख्य रूप से शिवसेना महिला जिला अध्यक्ष नेहा तिवारी,जिला सचिव संतन रात्रे , धनेश्वरी कुर्रे,ओमेश्वरी तथा अन्य शिसैनिक शामिल हुए, एवं कार्यवाही नहीं किये जाने की स्थिति में छत्तीसगढ़ शिवसेना द्वारा चेतावनी दी गई है कि छत्तीसगढ़ शिवसेना द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

img 20240628 wa00502768848418099285074 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button