जिले में अवैध रेत का परिवहन थमने का नाम ही नहीं ले रहा
मामला सारागांव एन एच 49 फोर लाईन रोड पर देखा गया
जांजगीर-चांपा – 20 दिसंबर 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में खनिज विभाग के उड़नदस्ता दल द्वारा जिला जॉजगीर चॉपा के क्षेत्र में अलग-अलग जगह खनिजो के अवैध परिवहन करने वाले वाहनो का औचक जॉच कर कार्रवाई किया गया था लेकिन यह सिलसिला अभी भी जारी है ताजा मामला सारागांव के पास का है ट्रेक्टर में भरी रेत को देवरी ग्राम पंचायत की ओर निकला रोड से लगे सारागांव थाना, तहसील कार्यालय पड़ता है बावजूद फिर भी दिनदहाड़े 23/12/2023 को अवैध रेत परिवहन होते देखा गया ड्राईवर से पुछने पर उस रेत को देवरी ग्राम पंचायत में गिराने की बात कही और वह बम्महनीडीह से इस रेत को ला रहा था। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन,भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरन्तर जाँच किया जा रहा है। अवैध उत्खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं, भण्डारणकर्ताओ के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की प्रावधान है उसके बावजूद रेतों का अवैध परिवहन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है यह समझ से परेय है जो कि संबंधित विभाग और संबंधित अधिकारियों के ऊपर प्रश्नचिन्ह लगाता है।