बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है : श्री प्रशांत सिंह ठाकुर

यह बजट बहुस्पर्शी, बहुआयामी और सर्वव्यापी है : श्री प्रशांत सिंह ठाकुर

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी श्री प्रशांत सिंह ठाकुर जी ने बजट प्रस्तावों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी और वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी जी का अभिनंदन किया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। यह बजट बहुस्पर्शी, बहुआयामी और सर्वव्यापी है। श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री ने सभी वर्गों का, सभी क्षेत्रों का विकास की दृष्टि से समुचित ध्यान दिया है।
,,शिक्षा स्वास्थ्य स्वालंबन के क्षेत्र में बढ़ेगा बस्तर,,
श्री ठाकुर ने कहा कि बस्तर के युवाओं को रोजगार देने के दिशा में हमारी सरकार आगे बढ़ रही है। नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में बस्तर फाइटर्स का कार्य सराहनीय रहा है। और इस बात को ध्यान में रख विष्णुदेव साय सरकार ने 3200 अतिरिक्त फाइटर्स के पदों का सृजन का प्रावधान इस बजट में किया है। इससे बस्तर के युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।
,,दंतेवाड़ा में बनेंगे 12 नए नर्सिंग कॉलेज,,
इस बजट में दंतेवाड़ा जिला में नर्सिंग कॉलेज बनाने का प्रावधान किया है। इस तरह प्रदेश में कुल 12 नए नर्सिंग कॉलेज बनने जा रहा है। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए शैक्षणिक प्रावधानों हेतु रामकृष्ण मिशन आश्रम, अबूझमाड़ के लिए दस करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।
,,डीएमएफ राशि का सदुपयोग,,
दंतेवाड़ा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण डीएमएफ के 250 करोड़ रूपये से अधिक की राशि से करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि डीएमएफ के सदुपयोग के ऐसे अनेकों उदाहरण हम स्थापित करेंगे।
,,देवगुड़ी का संरक्षण कर रही भाजपा सरकार,,
श्री ठाकुर ने कहा कि देवगुड़ी के संरक्षण एवं संस्कृति के विकास के लिए बजट 2025 में 11 करोड़ 50 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। जो बताता है कि भाजपा की सरकार संस्कृति के संरक्षण एवं विकास हेतु समर्पित सरकार है। इतना ही नहीं बस्तर और सरगुजा में पर्यटन के माध्यम से रोजगार के अवसर निर्मित करने का प्रावधान इस बजट में शामिल किया गया है। धुड़मरास जैसा बस्तर का एक छोटा सा गांव विश्व स्तर पर कीर्तिमान स्थापित करने में सफलता पाई है यह हमारी साय सरकार की देन है। बस्तर ओलंपिक की सफलता हम सबने देखा है। बस्तर ओलंपिक के लिए इस बजट में 5 करोड़ बस्तर में योग को बढ़ावा देने के लिए 2 करोड़, बस्तर मड़ई और बस्तर मैराथन के लिए 2 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है।
,,सक्ती में बनेगा स्टेडियम,,
सारंगढ़-बिलाईगढ़, सूरजपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मुंगेली, सक्ती, गरियाबंद, महासमुंद, बेमेतरा, कांकेर एवं बिलासपुर जिलों में बहुउद्देशीय स्टेडियम निर्माण हेतु 15 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।