लगातार संबंधित विभाग के कार्यवाही के बावजूद कुदरी बैराज के पास हो रहा अवैध रेत उत्खनन
खनिज विभाग के नाक में दम कर रखी है अवैध उत्खनन का मामला
बिना डर,भय के संबंधित विभागों का लगाया जा रहा है लाखों का चुना
जांजगीर-चांपा – जिले के सभी ब्लाको से अवैध रेत उत्खनन माफियाओं द्वारा लगातार संबंधित विभाग का चुना लाखो करोड़ो का लगाया जा चुका है फिर भी अवैध रेत खनन का मामला शांत नहीं हुआ जिस पर प्रशासन द्वारा संज्ञान में लेकर जगह जगह कार्यवाही हुआ एवं प्रक्रिया संबंधित विभाग द्वारा जारी है इसके बावजूद यह अवैध रेत उत्खनन का मामला रूका नहीं बल्कि अज्ञात अवैध रेत माफियाओं द्वारा सुचारू रूप से चालू है ताजा मामला कुदरी बैराज का है जहां से ट्रेक्टरो में सुबह से बिना रायल्टी का रेत उत्खनन हो रहा है और आशंका है कि हनुमान धारा के आसपास इसका खुलेआम रेत स्टोरेज किया जा रहा है जिस पर प्रशासन में बैठे लोग जानकर भी अनजान की तरह है और चैन की नींद सो रहे हैं जिसकी खबर लगने के बावजूद संबंधित अधिकारी कार्यवाही की बात कहकर समय में टाल दिया जाता है सही समय पर संबंधित अधिकारी कार्यवाही नहीं करते जिसका फायदा अवैध रेत उत्खनन माफियाऐ उठाते हैं और शासन प्रशासन का लाखों करोड़ों का चुना लगता है।