जांजगीर चाम्पा
03 वर्षों से एक ही जगह पर पदस्थ प्रआर. एवं आरक्षकों का जिले के अन्यत्र थाना/चौकियों में किया गया तबादला


जांजगीर-चांपा // जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने जिले के पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए लगातार 03 वर्षों से एक जगह पदस्थ 16 प्रधान आरक्षकों एवं 84 आरक्षकों को जिले के अलग-अलग थाना/चौकियों में तबादला किया गया है।


