सक्ती-

मोटर सायकल चोरी मामले में आरोपी सहित 02 विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार

सक्ती // सक्ती पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी मामले में आरोपी सहित 02 विधि से संघर्षरत बालक को गिरफतार किया है दरअसल  प्राथी मनीष तेंदुलकर सेंदुरी थाना जैजैपुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 03.08.2025 को प्रार्थी प्रयोग शाला परिचालक का परीक्षा दिलाने सक्ती में स्वामी आत्मानंद स्कूल आया था और कचहरी  भारत माता मुर्ती के पास अपना मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर क्रमांक सीजी 11 सी एफ 6692 को खड़ा करके परीक्षा दिलाने चला गया। परीक्षा दिलाकर करीबन दोपहर 01ः30 बजे वापस आया तो देखा की मोटर सायकल वहाॅ पर नही था। प्रार्थी के रिपोर्ट के आधार पर थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 267/2025 धारा 303(2) बी एन एस  पंजीबद्ध किया गया। पतासाजी के दौरान सक्ती शहर के सभी रास्तो और दुकानों में लगे सीसीटीव्ही फुटेजों को चेक किया गया तथा पुलिस टीम द्वारा आसपास के क्षेत्रों में  चेक कर संदेह के आधार पर परसदाखुर्द निवासी विरेन्द्र महंत को पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अन्य 02 विधि से संघर्षरत् बालकों के साथ मिलकर स्वामी आत्मानंद स्कूल कचहरी के भारत माता मुर्ती के पास मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर क्रमांक सीजी 11 सी एफ 6692 को चोरी करना और उसे अपने घर में छुपाना तथा एक माह माह पूर्व बुधवारी बाजार सक्ती से भी 02 नग मोटर सायकल चोरी करके रेस्ट हाउस सक्ती के पास छुपाकर रखना बताया गया। आरोपियों को गवाहो के सक्षम मोटर सायकलो को बरामद कर कब्जा  पुलिस द्वारा लिया गया। मामले में एक से अधिक आरोपी शामिल होने से बी एन एस की धारा 3(5) जोड़ी गई। आरोपी विरेंद्र महंत पिता बरातू दास महंत उम्र 33 वर्ष साकिन परसदाखुर्द थाना सक्ती जिला सक्ती के द्वारा अन्य 02 विधि से संघर्षरत बालकों के साथ मिलकर मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी विरेन्द्र महंत को दिनांक 06.08.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण के अन्य 02 विधि से संघर्षरत बालक नाबालिक होने पर माननीय किशोर बोर्ड जांजगीर के समक्ष पेश कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री लखन लाल पटेल, थाना प्रभारी सक्ती के नेतृत्व में सउनि एंथोनी एक्का, प्र. आऱ. शब्बीर मेमन,संजीव शर्मा आरक्षक यादराम चन्द्रा, जोगेश राठौर, एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button