सक्ती-

सुशासन तिहार के तहत सक्ती के ग्राम सकरेली बा और हसौद में समाधान शिविर संपन्न

img 20250523 wa02724042834445301229933 Console Corptech

समाधान शिविर में हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से किया गया लाभान्वित

img 20250523 wa02641801660406013145990 Console Corptech



सक्ती, 23 मई 2025// जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरेली बा के शासकीय हाई स्कूल में सुशासन तिहार 2025 समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस समाधान शिविर में सक्ती जनपद पंचायत के लवसरा, बेल्हाडीह, सिधनसरा, डूमरपारा, बाराद्वारबस्ती, सरवानी बा, पलाडीकला, पलाडीखुर्द, लहंगा, सकरेली बा, डेरागढ से कुल 5744 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमे सभी आवेदनो का त्वरित निराकरण किया गया। सर्वाधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मिला था। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने अहिल्याबाई होलकर जयंती पर स्वच्छता शपथ दिलाया और उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति सभी नागरिकों बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाए। विभिन्न विभाग द्वारा शासन के संचालित योजनाओ को आमजन के समक्ष शिविर के माध्यम से जानकारी दी गई हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र का वितरण, मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड का वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्राइसाइकल का वितरण, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड का वितरण किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा शिविर में उपस्थित लोगो का जांच उपरांत दवाई वितरण किया गया जिसके तहत विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी गई। समाधान शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया था स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकतानुसार दवाई भी उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यकता अनुसार दवाईयों का वितरण किया गया। वही आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाईयों का वितरण किया गया। इसी तरह जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हसौद के हायर सेकेंडरी स्कूल में सुशासन तिहार 2025 समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत जैजैपुर कलस्टर से कुल 4248 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमे सभी आवेदनो का त्वरित निराकरण किया गया।आयोजित शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, जिला पंचायत सदस्य श्री आयुष शर्मा , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सक्ती श्री बंशीधर खांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती द्रौपदी कीर्तन चंद्रा,जिला पंचायत सदस्य श्री निर्मल सिन्हा, श्रीमती सुशीला सिन्हा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा परदेशी खूंटे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सीताराम मुन्ना चंद्रा,जनपद पंचायत सदस्य शांति लहरें, सत्य प्रकाश महंत, टंकेश्वर पटेल, टिकेश्वर पटेल ,सहित कलस्टर के सरपंच/सचिव विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, समस्त विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण, स्व. सहायता समूहो के सक्रिय महिला सदस्य, ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।

img 20250523 wa0268316022421619839368 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button