जांजगीर चाम्पा

भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष सरयू प्रसाद पूरे द्वारा अवैध रेत उत्खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने एवं रेत माफियाओ पर कार्यवाही एस डी एम राजस्व पामगढ़ को ज्ञापन सौपा गया

जनता के हित को लेकर भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष सरयू प्रसाद पूरे सामने आया

img 20250523 wa02898986012336534853796 Console Corptech



जांजगीर-चांपा // पामगढ़ ब्लॉक में रेत माफियाओं द्वारा अवैध  रूप से रेत उत्खनन कर भारी वाहनों से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से गांव की बस्ती से गुजरते हुए ले जाया जा रहा है साथ ही कमरीद ,तनौद, देवरी तथा नवागांव में अवैध रेत घाट बनाई गई है जिसमें अभी तक खनिज विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पकड़ में आने पर चैन माउंटेन हाईवे ट्रैक्टर को पकड़कर आंख मिचौली का खेल खेल रहे हैं सरयू प्रसाद पुरे ने स्पष्ट किया कि विभाग द्वारा रेत माफियाओं पर कोई भी ठोस क़दम उठाकर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है। पामगढ़ क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में बने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क मेऊ से कोडा़भाठ बस्ती से रेत से भरी गाड़ियों में परिवहन किया जा रहा है जिससे ग्राम वासियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा हैं आम जनता पूरे डरे सहमे हुए हैं आए दिन दुर्घटना होती रहती है। आम जनता के हित को देखते हुए भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट  के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष सरयू प्रसाद पुरे एवं प्रदेश उपाध्यक्ष. जिला  पदाधिकारी सहित अवैध रेत उत्खनन एवं रेत परिवहन पर तत्काल रोक लगवाने और रेत माफियाओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर पामगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को इस घनघोर जटिल समस्या पर ज्ञापन सौंपा गया है।

img 20250523 wa02876018503363828204983 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button