सक्ती-

युक्तियुक्तकरण के तहत पहले दिन 60 शिक्षकों का किया गया काउंसलिंग

सक्ती // छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशन में कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो एवं जिला पंचायत सक्ती के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन के मार्गदर्शन में जिले अंतर्गत अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग संस्कार पब्लिक स्कूल हरेठी सक्ती में सम्पन्न हुई, जिसमे सहा. शिक्षक ई संवर्ग के 100, टी संवर्ग के 03. प्र.पा. प्राथमिक शाला के 12. प्र.पा. पूमावि. के 06, शिक्षक संवर्ग के 115 में 60 शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न हुई, काउंसलिंग प्रक्रिया में सब से महत्वपूर्ण बात यह रही कि काउंसलिंग के पश्चात शिक्षकों को पदांकन आदेश जारी किये गये, काउंसलिंग प्रक्रिया निर्वाध रूप से सम्पन्न हुई। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी विश्वास कुमार ने कलेक्टर के मार्गदर्शन पूरी प्रक्रिया के लिए पूर्व सभी तैयारी कर मौक ड्रिल कराई गई थी, काउंसलिंग प्रक्रिया 02 कक्षों में सम्पन्न हुई जिसमे प्रभारी अधिकारी कक्ष क्र.01- विद्याभूषण साव, तहसीलदार सक्ती, कक्ष क्र.02 में जाग्रिती आनंद नायब तहसीलदार सक्ती, शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहें। काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर जिले के शिक्षकों में काफी उत्साह देखा गया, कल 03 जून 2025 को सहा. शिक्षक संवर्ग के 101 से 288 व व्याख्याता संवर्ग के अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग संस्कार पब्लिक स्कूल हरेठी में सम्पन्न होगी।

img 20250602 1903573856958825547955776 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button