बिलासपुर

नलकूप खनन पर लगी रोक हटाई गई

बिलासपुर, नलकूप खनन पर जिला प्रशासन द्वारा तीन माह पूर्व लगाई गई रोक हटा ली गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने इस आशय का आदेश 8 जुलाई को जारी किया है। गौरतलब है कि भीषण गर्मी एवं जलाभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने गत 7 अप्रैल को जलाभाव क्षेत्र घोषित करते हुए नलकूप खनन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया था। पेयजल परीक्षण अधिनियम 1986 की धारा 3 के अंतर्गत यह प्रतिबंध लगाया गया था। चूंकि जिले में मानसून सक्रिय होने के बाद लगातार वर्षा हो रही है। वर्तमान में कृषकों द्वारा ग्रीष्मकालीन फसल हेतु उपयोग किये जा रहे मोटर पंपों से सिंचाई बंद करने तथा विगत दिनों से बारिश होने के कारण भूजल स्तर में गिरावट परिलक्षित नहीं हुई है इसलिए नलकूप खनन पर लगे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button