सक्ती-

विधानसभा निर्वाचन 2023 – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति की ली बैठक

जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित व प्रसारित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों पर रखेगी नजर

IMG 20231020 WA0166 1 Console Corptech



एमसीएमसी की टीम पेड न्यूज की करेगी मानिटरिंग

मीडिया सेंटर के माध्यम से की जाएगी निगरानी


सक्ती 20 अक्टूबर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए गठित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति सहित पेड न्यूज़ के प्रभावी अनुवीक्षण के लिए गठित प्रिंट मीडिया इकाई, इलेक्ट्रानिक मीडिया इकाई एवं सोशल मीडिया व एफएम इकाई की बैठक आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ली गई। बैठक में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति की अध्यक्ष श्रीमती नूपुर राशि पन्ना और नोडल अधिकारी श्री बीरेन्द्र लकड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम द्वारा सभी गठित टीम को प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया आदि पर प्रकाशित व प्रसारित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों पर नजर रखने सहित अन्य आवश्यक जानकारी दी गई। बैठक में सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई।बैठक में मीडिया प्रमाणन के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देश, प्रमाणन के आधार, समिति का अधिकार क्षेत्र, मीडिया प्रमाणन की आवश्यकता, आवेदन पत्र प्रारूप व अनुलग्नक, विज्ञापन का प्रमाणीकरण, मीडिया निगरानी, पेड न्यूज, फेक न्यूज सहित अन्य विषय पर जानकारी दी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे पूरी सतर्कता एवं गंभीरतापूर्वक करना है। उन्होंने कहा की जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया आदि पर प्रकाशित व प्रसारित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों पर नजर रखेगी। इस दौरान समिति के सदस्यों एवं अधिकारी-कर्मचारियों के जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम, सहायक व्यय प्रेक्षक श्री रवि अग्रवाल व संबंधित अधिकारी-कर्मचारी सहित प्रिंट मीडिया इकाई, इलेक्ट्रानिक मीडिया इकाई एवं सोशल मीडिया व एफएम इकाई के सदस्य उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवम अनुवीक्षण समिति की अध्यक्ष कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, तथा सदस्य अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा, अनुविभागीय अधिकारी एवम रिटर्निंग ऑफिसर श्री पंकज डाहिरे, अनुविभागीय अधिकारी एवम रिटर्निंग ऑफिसर सुश्री दिव्या अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी एवम रिटर्निंग ऑफिसर सुश्री रजनी भगत सहित अन्य संबंधित सदस्य शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button