सक्ती-

चैनल गाटर चोरी मामले में तीन आरोपी को किया गया गिरफ्तार सक्ती पुलिस की कार्यवाही

सक्ती , चैनल गाटर चोरी मामले में सक्ती पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है दरअसल प्रार्थी प्रमोद कुमार चौहान निवासी सराईपाली, पोरथा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मकान निर्माण में काम आने वाले चैनल गाटर कुल 35 नग खरीदा था जिसकी कीमती 65450/- रूपये आंकी गई है जिसे मुरली तम्बोली निवासी गायत्री मंदिर रोड सक्ती के निर्माणाधीन मकान में इस्तेमाल किया जाना था मुरली तम्बोली के घर के छत ऊपर दिनांक 30.06.2025 को रखा गया था। जो दिनांक 05.08.2025 को देखने पर सभी चैनल गाटर छत के ऊपर नही था। प्रार्थी के रिपोर्ट के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपीगण द्वारा लोहे गाटर को काटना और देखना बताया गया। मुखबिर की सूचना का तस्दीक कर आरोपी सदर को तलब कर पुछताछ एवं मेमोरेण्डम कथन दर्ज किया गया। मेमोरेण्डम कथन में घटनास्थल से 35 नग लोहा के चैनल गाटर कीमती 65450 रूपये को चोरी करना तथा घुमन्तु  कबाड़ी के पास बेचना और प्राप्त रकम को खर्च करना बताया गया। आरोपी 01. दुर्गेश बरेठ पिता सुरज बरेठ उम्र 21 वर्ष वार्ड नंबर 11 गायत्री मंदिर सक्ती 02. शिवा सोनी पिता श्रवण कुमार सोनी उम्र 22 वर्ष राजा पारा के आगे वार्ड नंबर 16 सक्ती  03. पुष्पेन्द्र शर्मा पिता दया किशन शर्मा उम्र 25 वर्ष वार्ड नंबर 13 बैगा पारा सक्ती के निशानदेही पर 05 नग लोहे के चैनल गाटर कीमती 2400 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल हीरो कंपनी का एच एफ डीलक्स सीजी 11 बी, नंबर 5060 को जप्त कर कब्जा पुलिस द्वारा लिया गया। तीनों आरोपियों को विधिवत् दिनांक 06.08.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार्यवाही में निरीक्षक श्री लखन लाल पटेल, थाना प्रभारी सक्ती के नेतृत्व में सउनि राजेश यादव, प्र. आऱ. संजीव शर्मा आरक्षक महासिंह सिदार, एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button