सक्ती-

छत्तीसगढ़ के अद्वितीय नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह जी की जन्मतिथि पर बेटे के रूप में राजा धर्मेन्द्र सिंह ने  भावभीनी श्रद्धांजलि दी और यादो को साझा किया

img 20251005 1726566248107424734928742 Console Corptech

सक्ती // पूर्व कैबिनेट मंत्री अविभाजित मध्य प्रदेश शासन और लाखों दिलों की धड़कन स्वर्गीय राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह जी की जन्मतिथि पर एक बेटे के रूप में भावभीनी श्रद्धांजलि दी और राजा धर्मेन्द्र सिंह ने कहा आज मेरे लिए गर्व, गम, और उनकी अनमोल यादों का दिन है। पिताजी, आप सिर्फ छत्तीसगढ़ के नेता नहीं थे, आप मेरे लिए एक प्रेरणा, एक मार्गदर्शक, और सबसे बड़े सखा थे। आपकी हर बात, हर सलाह, और वो प्यार भरी मुस्कान मेरे दिल में हमेशा जिंदा रहेगी। आपने मुझे सिखाया कि मेहनत, हिम्मत, और सच्चाई से कोई भी सपना असंभव नहीं होता है। आगे उन्होंने कहा मैंने आपको देखा है, कैसे आप रात-दिन छत्तीसगढ़ और सक्ती‌ की जनता के लिए जीते थे। गाँव-गाँव, घर-घर  जाकर लोगों की बात सुनना, उनकी तकलीफों को अपनी समझना, और फिर उसे दूर करने के लिए जी-जान लगाना—ये आपका जुनून था। आप कहते थे, “मैं छत्तीसगढ़ का बेटा हूं, और ये माटी मेरा माई-बाप है।” आपके सपनों का छत्तीसगढ़—जहां हर व्यक्ति को सम्मान, हर बच्चे को शिक्षा, और हर परिवार को खुशहाली मिले—आज भी मेरे लिए वो मंजिल है, जिसके लिए मैं हर दिन प्रयास करता हूं। आपकी छत्तीसगढ़ी ठाठ, आपकी हंसी, और वो जोश भरा भाषण देने का अंदाज़ आज भी मेरे कानों में गूंजता है। पिताजी, आप भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आपकी सीख, आपके विचार, और आपका प्यार मेरे और छत्तीसगढ़ और सक्ती की जनता के दिलों में हमेशा रहेगा। मैं वादा करता हूं कि आपके सपनों को साकार करने के लिए, आपकी तरह ही, मैं भी पूरी मेहनत और निष्ठा से जुटा रहूंगा। अंत में उन्होंने कहा पिताजी, आप अमर हैं। आपका बेटा, आपका छत्तीसगढ़, और आपकी जनता आपको हमेशा याद रखेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button