जांजगीर चाम्पा

जनता जोगी कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ पामगढ़ ब्लाक अध्यक्ष ने मेऊभाठा जाकर हरीशंकर का जाना हालचाल

एक्सीडेंट में हरिशंकर का पैर डैमेज है जिसे देखने सरयू प्रसाद पुरे मेऊभाठा पंचायत पहुंचे



जांजगीर-चांपा – (पामगढ़) जनता जोगी कांग्रेस के दिग्गज नेता नया उभरता चेहरा पामगढ़ के बेटा सरयू प्रसाद पूरे ब्लॉक अध्यक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के द्वारा ग्राम पंचायत मेऊ गांव जाकर भाई हरि शंकर श्रीवास जिसका रोड एक्सीडेंट में पैर डैमेज हो गया है उनसे मिलने गए और उसके स्वास्थ्य के बारे में जाना कहा जल्दी से ठीक हो जाओगे कह कर नेता सरयू प्रसाद पूरे ने सहयोग राशि देकर एवं फल देकर भाई को जल्दी से ठीक हो जाओगे चिंता मत करना किसी भी चीज की जरूरत रहेगी बताना मै तत्काल हर संभव प्रयास करूंगा भाई कह कर भगवान से प्रार्थना किए नेता सरयू प्रसाद पूरे ने कहा कि हम लोग शादी छठी एवं बर्थडे इन खुशी के मौके पर जाकर सहयोग राशि देते हैं लिफाफा देते हैं यदि हर कोई भी गरीब व्यक्ति को जिसका स्थिति खराब है या बीमार है उनको जाकर सहयोग राशि देंगे तो दूसरे का भी दुख दूर हो जाएगा और गरीब व्यक्ति को मदद मिल जाएगा ऐसे सोचने वाला है जनता जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ का नेता सरयू प्रसाद पूरे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button