कलेक्टर को जनदर्शन के माध्यम से अपनी समस्याएं बताने के लिए दूर-दूर के गांव से पहुंच रहे ग्रामीण
*आज जनदर्शन में कुल 64 आवेदन प्राप्त हुए*
सक्ती 05 जुलाई 2023/ कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूर दराज के गांवों से आये आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में जिले के विभिन्न विकासखंडों के दूर-दराज गांव से ग्रामीण अपनी समस्याएं कलेक्टर को बताने के लिए पहुंचते हैं। आज जनदर्शन में कुल 64 आवेदन प्राप्त हुए।आज जनदर्शन में सक्ती विकासखंड के ग्राम पंचायत बैलाचुवा के सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य सहित ग्रामवासीयो ने स्कूल के दो शिक्षकों के संबंध में शिकायत लेकर जनदर्शन में पहुंचे, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को वस्तुस्थिति की जानकारी जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मालखरौदा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत छोटे रबेली निवासी टेकराम पिता हीरामनी ने हल्का पटवारी के द्वारा वंशावली जांच प्रस्तुत नहीं किए जाने के सम्बंध में आवेदन लेकर पहुंचे, ऊन्होंने बताया कि हल्का पटवारी के द्वारा आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की जानकारी पेश नहीं किया गया है और पटवारी के पास जाने पर काम नही किया जा रहा है एवं मेरे बिना हस्ताक्षर के हिस्सेदार मेरे जमीन को बेच दिए हैं। जिस वजह से आज उक्त संबंध में सूचना दर्ज कर जांच कर उचित कार्रवाई करने की आवेदन लेकर जनदर्शन पहुंचे, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल संबधित अधिकारी को बुलाकर आवश्यक जानकारी लेते हुए जल्द-से-जल्द नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए।इसी प्रकार आज जनदर्शन में सक्ती के शंकर नगर वार्ड नं 04 निवासी कुन्ती बाई साहू ने विद्युत कनेक्शन लगाने जाने की समस्या को लेकर आवेदन लेकर पहुंचे, बाराद्वार तहसील के ग्राम बस्ती बाराद्वार निवासी जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने गंगा जमुना तालाब के बीच में अवैध कब्जा कर घर बनाने के संबंध में पहुंचे, सक्ती तहसील के ग्राम सकरेली कला निवासी पुनीराम यादव ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने के संबंध में पहुंचे, अड़भार तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहंदी खुर्द निवासी अध्यक्ष पवन सिंह शाखा प्रबंधक समिति व सदस्यगण ने सहायक शिक्षक (एलबी) के ट्रांसफर के संबंध में पहुंचे, जैजैपुर विकासखंड के ग्राम सेंदरी निवासी गोरेलाल बर्मन ने ग्राम पंचायत सेंदरी को तहसील हसौद से जैजैपुर करने सहित अन्य विभिन्न ग्रामीणों द्वारा राजस्व, आर्थिक सहायता, रोजगार प्रदाय, पेंशन भुगतान, मजदूरी भुगतान, मुआवजा, भूमि विवाद, राशन कार्ड, नामांतरण, बटवारा सहित अन्य आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभागो को सभी प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाता है।