शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पलाडी कलाँ तथा शासकीय प्राथमिक विद्यालय की बुनियादी मूलभूत सुविधा प्रदान करवाने जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन दिया गया
नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो छत्तीसगढ़ टीम द्वारा
सक्ती- प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल सिंह जी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत पलाड़ी कलां में एनएचआरसीसी(nhrccb) छत्तीसगढ़ टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था। प्रधान पाठक समग्र शिक्षा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पलाड़ी कलॉ, प्रधान पाठक समग्र शिक्षा शासकीय प्राथमिक विद्यालय पलाड़ी कला वि.ख. सक्ती, जिला-सक्ती (छ.ग.) से प्राप्त आवेदन पत्र दिनांक 24.02.2023 संदर्भित विषयांतर्गत लेख है कि शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पलाड़ी कला में शौचालय, मूत्रालय, प्रधान पाठक कक्ष अतिरिक्त कक्ष तथा दरवाजा की आवश्यकता है। यह विद्यालय सत्र 2005-06 से संचालित है।शासकीय प्राथमिक विद्यालय पलाड़ी कलां का भवन बहुत पुराना होने के कारण दीवालों में टूट फूट हो रही है। ऊपर का टीन से बरसात में पानी गिरता है जिससे बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान होता है और पढ़ते समय बच्चों को हमेशा डर बना रहता है। किचन शेड भी जर्जर होने के कारण मध्यान्ह भोजन संचालन में परेशानी होती है।उपर्युक्त संबंध में मांग पत्र प्राप्त हुआ है। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पलाड़ी कलां के लिए शौचालय, मूत्रालय, प्रधान पाठक कक्ष, अतिरिक्त कक्ष, दरवाजा तथा शासकीय प्राथमिक विद्यालय पलाडी़ कलां के लिए शाला भवन, किचन शेड की सुविधा उपलब्ध कराने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो छत्तीसगढ़ टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन दिया है जिस पर बी एल खरे शिक्षा अधिकारी ने पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया है।इस कार्य में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.हरिहर पटेल, महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष सरस्वती पटनायक, जांजगीर-चांपा महिला विंग अध्यक्ष माधुरी बरेठ,जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर बरेठ उपस्थित रहे।