रायपुर

ऑपरेशन साइबर शील्ड अंतर्गत कार्यवाही जारी, 11 अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार

रायपुर // शेयर ट्रेडिंग, ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब अलग अलग 5 प्रकरण में अत्यधिक लाभ का झांसा देकर ठगी करने वाले कुल 11 अंतर्राज्यीय आरोपी महाराष्ट्र से 5, उत्तरप्रदेश से 2 तथा तेलंगाना, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा से 1-1 गिरफ्तार।गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध देश के विभिन्न 66 थाना/साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है।पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रायपुर को साइबर अपराधों मे शामिल मुख्य आरोपियों के विरुद्ध तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिया गया है।
*केश 1* प्रार्थी माया तिवारी पटेल उनके साथ शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम से 89 लाख ठगी होने पर थाना राखी में सूचना दिया था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 115/25 धारा 318(4), 3(5) भा.न्या.सं. पंजीकृत कर विवेचना क्रम में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार ऑपरेशन साइबर शील्ड अंतर्गत कार्यवाही करते हुए तकनीक विश्लेषण कर मुख्य आरोपी की पहचान की गई।
*केश 2* प्रार्थी जयंत चंद्राकर ने उनके साथ शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम से 26 लाख ठगी होने पर थाना आमानाका में सूचना दिया था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 283/25 धारा 318(4), 3(5) भा.न्या.सं. पंजीकृत कर विवेचना क्रम में तकनीक विश्लेषण कर मुख्य आरोपी की पहचान की गई।
*केश 3* प्रार्थी सत्येंद्र श्रीवास्तव ने उनके साथ शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम से 32 लाख ठगी होने पर थाना तेलीबांधा में सूचना दिया था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 228/25 धारा 318(4), 3(5), भा.न्या.सं., 66(D) आई टी एक्ट, पंजीकृत कर विवेचना क्रम में बैंक खाता, मोबाइल नंबर एवं वॉट्सएप से प्राप्त तथ्यों का विश्लेषण कर मुख्य आरोपियों की पहचान की गई।
*केश 4* प्रार्थी कपिल दासवानी ने उनके साथ ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के बहाने 15 लाख की ठगी होने पर थाना विधानसभा में सूचना दिया था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 14/24 धारा 318(4) बी.एन.एस. पंजीकृत कर विवेचना क्रम में बैंक से प्राप्त जानकारी एवं वीडियो फुटेज का तकनीक विश्लेषण कर आरोपी की पहचान की गई।
*केश 5* प्रार्थी राहुल सिंह ने उनके साथ शेयर ट्रेडिंग में अत्यधिक लाभ के बहाने 18 लाख की ठगी होने पर थाना रेंज साइबर में सूचना दिया था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 13/24 धारा 318(4) भा.न्या.सं., 66(D) आई.टी. एक्ट पंजीकृत कर विवेचना क्रम में मोबाइल सर्विस प्रदाता कंपनी एवं वॉट्सएप से प्राप्त जानकारी का तकनीक विश्लेषण कर आरोपी की पहचान की गई।गिरफ्तार आरोपी- 1 ओंकार बंगारी पिता शंकर बंगारी उम्र 27 वर्ष पता जगत नागर,मोशी, पुणे महाराष्ट्र(इसके विरुद्ध कुल 11 रिपोर्ट पंजीबद्ध है, भूमिका- धोखाधड़ी की रकम विभिन्न लेयर के बैंक खाता के माध्यम से प्राप्त कर अन्य आरोपियों तक पहुंचाना)2 पवन शाखाराम बुरकुल पिता शाखाराम बुरकुल उम्र 23 वर्ष पता चिताली, जालना महाराष्ट्र(इसके विरुद्ध कुल 6 रिपोर्ट पंजीबद्ध है, भूमिका- कमीशन बेसिस पर फर्जी बैंक खाता खुलवाना)3 रितेश पिता गणेश बारहटे पता गायत्री राव हाउस गजानन नगर सीडको नियर शुभम पार्क सीडको नाशिक महाराष्ट्र(इसके विरुद्ध कुल 17 रिपोर्ट पंजीबद्ध है, भूमिका- फर्जी कम्पनी के बैंक खाता के माध्यम से रकम को घूमाना)4 साहिल संतोष महले पिता संतोष महले पता महासू पाटिल वाडा नाशिक महाराष्ट्र(इसके विरुद्ध कुल 5 रिपोर्ट पंजीबद्ध है, भूमिका- कमीशन बेसिस पर बैंक खाता खुलवाना)5 युवराज आठवले पिता खंडू आठवले उम्र 21 वर्ष पता वडेगांव कामटी सोलापुर महाराष्ट्र(भूमिका- धोखाधड़ी करने के फर्जी प्रमोशनल मैसेज भेजना)6 राजू शर्मा पिता हरेंद्र शर्मा उम्र 18 वर्ष पता कैथवालिया, तरिया सुजान कुशीनगर उत्तरप्रदेश(भूमिका- यूट्यूबर, धोखाधड़ी करने के लिए शोशल मीडिया में प्रमोशनल वीडियो वायरल करना तथा गिरोह में अन्य लोगों को जोड़ना)7 आकाश बरनवाल पिता ओम प्रकाश बरनवाल उम्र 24 वर्ष पता संजय पूरम, इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश(भूमिका- कमीशन लेकर फर्जी बैंक खाता की व्यवस्था करना)8 डोंतामाला किशोर कुमार, पिता डी जयाराजू उम्र 40 वर्ष हैदराबाद तेलंगाना(इसके विरुद्ध कुल 9 रिपोर्ट पंजीबद्ध है, भूमिका- फर्जी कम्पनी के बैंक खाता के माध्यम से रकम को घूमाना)9 आनंद बड़ोनिया पिता स्व. माधव लाल बड़ोनिया उम्र 37 वर्ष पता वार्ड क्रमांक 21 थाना डबरा सीटी ग्वालियर मध्यप्रदेश(इसके विरुद्ध कुल 14 रिपोर्ट पंजीबद्ध है, भूमिका- शेयर ट्रेडिंग फ्राड को योजनाबद्ध क्रम में पूर्ण कराना)10 भवानी सिंह राजपूत पिता गोपाल सिंह राजपूत उम्र 23 वर्ष पता नावेद बेरा भवन्ता थाना पिशनगंज अजमेर राजस्थान(इसके विरुद्ध कुल 4 रिपोर्ट पंजीबद्ध है, भूमिका- कमीशन बेसिस पर फर्जी बैंक खाता खुलवाना)11 भागीरथी महतो पिता सुदर्शन महतो उम्र 21 वर्ष पता  खटंगकुड़ बिसरा सुंदरगढ़ उड़ीसा(भूमिका- धोखाधड़ी करने के लिए फर्जी प्रमोशनल मैसेज भेजना तथा गिरोह में अन्य लोगों को जोड़ना)

img 20260122 2130022328721870138957076 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button