जांजगीर चाम्पा

शासकीय लक्ष्मणेश्वर महाविघालय खरौद के स्थापना की 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 28 जनवरी को होगा हीरक जयंती का भव्य आयोजन

छग शासन के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी होंगे आयोजन के मुख्य अतिथि
महाविद्यालय द्वारा प्रकाशित दर्पण-ग्रंथ का भी होगा विमोचन

img 20260124 1239162794839721975076225 Console Corptech


जांजगीर-चांपा // शासकीय लक्ष्मणेश्वर स्नातकोत्तर महाविघालय  खरौद की स्थापना 60 वर्ष पूर्व जुलाई 1965 में एक निजी महाविघालय के रूप में दानदाताओं के सहयोग से हुई थी। यह महाविघालय अविभाजित मध्यप्रदेश का पहला ग्रामीण महाविघालय रहा है । इस महाविघालय  के स्थापना का उद्देश्य सभी वर्ग सहित गरीब छात्र-छात्राओं को भी  उच्च शिक्षा प्रदान करना है।जिसमें यह महाविघालय अपने उद्देश्य में पूर्ण सफल रहा है । आज अनेकों छात्र-छात्राएं इस महाविघालय से शिक्षा ग्रहण कर शासन-प्रशासन के उच्च पदों को सुशोभित कर रहे हैं । शासकीय लक्ष्मणेश्वर स्नातकोत्तर महाविघालय खरौद की स्थापना को 60 वर्ष पूर्ण हो गए हैं जिसके उपलक्ष में महाविघालय प्रशासन द्वारा 28 जनवरी 2026 को हीरक जयंती एव 29 जनवरी को वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। 28 जनवरी को हीरक जयंती का मुख्य अतिथि युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत एवं छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी होगें तथा अध्यक्षता चन्द्रशेखर देवांगन जी करेंगे एवं 29 को वार्षिकत्सव का मुख्य अतिथि खरौद नगर पंचायत के अध्यक्ष गोविंद यादव जी होंगे । उक्ताशय की जानकारी महाविघालय के प्राचार्य  डाॅ.जी. सी. भारव्दाज ने दी है । भारव्दाज जी ने यह भी कहा कि आयोजन की तैयारी को लेकर महाविघालय परिवार काफी उत्साहित है । इस महती अवसर पर महाविद्यालय व इस अंचल की ऐतिहासिक, धार्मिक,आध्यात्मिक, सांस्कृतिक धरोहर को प्रतिबिंबित करने वाली शासकीय लक्ष्मणेश्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरौद के द्वारा प्रकाशित ” दर्पण-ग्रंथ ” का भी विमोचन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button