बेखौफ दादागिरी के साथ रेतों का अवैध उत्खनन अब तक नहीं हो सका इन अवैध माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
जांजगीर-चांपा – ज्ञात हो कि लगातार जिले में रेतों का अवैध उत्खनन माफियाओं द्वारा जारी हैं उसी कड़ी में बम्महनीडीह ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत परसापाली गांव में रेत माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से जारी था चूंकि नदी किनारे सारागांव, चोरिया, पलाडी़ कलां, परसापाली यह गांव ऐसा है जहां सोन नदी गांव के बीच से निकली है जिसका फायदा इन अवैध रेत माफियाओं को हो रहा है जब मीडिया द्वारा पुरी जानकारी ली गई थी और कार्यवाही करवाने थाना, तहसीलदार,और खनिज विभाग, एस डी एम को इसके बारे में सुचना दी गई सभी ने कार्यवाही करने की तसल्ली दी मगर कोई भी नहीं पहुंचा और सभी गाड़ी वाले वहां से निकल गये जब सरपंच द्वारा लिखित में आवेदन थाना, तहसीलदार को दिया गया था उसके बावजूद कार्यवाही नहीं हुआ उल्टा सरपंच को गाली,गलौच,जान से मारने की धमकी दी गई थी कूछ अज्ञात लोगों के द्वारा जाहिर सी बात है अवैध उत्खनन माफियाओं का ही आदमी होगा लड़ाई, झगड़ा न हो और अपने परिवार की रक्षा के लिए सरपंच ने मीडिया वालों को कार्यवाही करवाने से मना करवा दिया पर इसीतरह ऐसे अवैध रेत उत्खनन माफियाओं को आखिर किसका सय और किसका सपोट है जो कि कार्यवाही नहीं हो पा रहा है जाहिर सी बात है। जब शासन प्रशासन के बीच में बैठे अज्ञात लोग ही इन गुन्डा, बदमाशों, अवैध उत्खनन माफियाओं का साथ दे रही है तो फिर आम इंसान का क्या कल को मीडिया पर भी जानलेवा हमला होगा उसको भी ये एक्सीडेंट का मामला दर्ज करवाया जा सकता है।इनती तादाद में लगातार अवैध निकाला जा रहा है उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाना चाहिए था जो कि अब तक किसी प्रकार की एक्टिविटी प्रशासन की ओर से नहीं दिखा यह घोर निंदनीय हैं एवं विडियो, फोटोज में ये गाड़ी वाले स्पष्ट नजर आ रहे हैं उस पर कार्रवाई शासन प्रशासन द्वारा संज्ञान में लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई इन पर होनी चाहिए थी क्योंकि शासन प्रशासन का ये लोग लाखो, करोड़ों का चुना लगाया जाता है और यह अवैध उत्खनन पुरे जिले में चल रहा है। इस पर शासन प्रशासन में बैठे लोगों को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करनी चाहिए।