कलेक्टर ने मालखरौदा के सद्भावना भवन में प्रतिभा सम्मान एवं सेवानिवृत्त समारोह कार्यक्रम में पहुंचकर दी शुभकामनाये

*कलेक्टर ने प्रतिभा संपन्न बच्चों को दी बधाई एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया सम्मान*
सक्ती,06 अगस्त 2023/ जिले के मालखरौदा विकासखंड के सद्भावना भवन में ब्याख्याताओं के संगठन की ओर से स्कूली छात्र छात्राओं के प्रतिभा को सम्मानित करने हेतु एवम जुलाई 2023 तक की तिथी में सेवानिवृत्त हुए प्राचार्य एवम ब्याख्याताओं को सम्मानित करने कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना मुख्य आतिथ्य में गरिमामय कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं सह पालकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया साथ ही पुरस्कार व साल श्रीफल से भेंट किया गया एवम उनसे उनके अनुभव भी कलेक्टर ने बड़े ध्यान से सुना साथ ही सभी बच्चों से आगे और तरक्की करने शुभकामनायें भी दी। इस अवसर पर मेधावी छात्र छात्रा ओं ने स्थानीय विधायक माननीय रामकुमार यादव एवम मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी तथा कलेक्टर को बहुत बहुत धन्यवाद भी दिया जिनके कारण मेधावी छात्र छात्राओं को दिल्ली भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर श्री बी एल खरे जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती , श्रीमती रजनी भगत एसडीएम मालखरौदा, श्री राधेश्याम शर्मा जिला नोडल अधिकारी समग्र शिक्षा, श्री जगत विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालखरौदा, श्रीमती सविता तिर्वेदी , अनेक संस्थाओं के प्राचार्य ब्याख्याता एवम संगठन से जुड़े पदाधिकारी गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम में ब्याख्याता संघ की ओर से सेवानिवृत्त प्राचार्यों एवं सेवानिवृत्त ब्याख्याता ओं को भी उनके दीर्घ सेवाकाल और सफल शासकीय सेवा पूर्ण करने पर कलेक्टर द्वारा साल श्रीफल भेंट करते हुए सुखद जीवन की कामना की साथ ही आगामी निर्वाचन में स्थानीय प्रशासन को सहयोग देने भी आह्ववान किया ।




