जांजगीर चाम्पा

जिले में घुमंतू पशुओं को लगाया जा रहा रेडियम बेल्ट और टैग

जांजगीर-चांपा 14 अगस्त 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन पर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में रोकथाम करने के लिए घुमंतू पशुओं को टैग और रेडियम बेल्ट लगाए जा रहे। पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक डॉ. ए. एल. सिंह द्वारा बताया गया कि घुमन्तु पशुओं की सुरक्षा के तारतम्य मे जिले के सभी प्रमुख राजमार्गाे हेतु 35 अलग-अलग विभागीय दल गठित कर पशुओं को सड़कों से हटाकर गौठानों, गौशालाओं तथा अस्थायी शेल्टर में व्यवस्थापन का कार्य किया जा रहा है। साथ ही सड़कों पर इनके बैठने या आने से रात में वाहन चालको को दूर से पशुओं के होने का आभास हो तथा पशुओं व आम नागरिकों को दुर्धटना की संभावनाओं से बचाया जाने की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुयेे इन्हें रेडियम रिफ्लेक्टीव बेल्ट लगाकर टैगिंग लगाये जाने की कार्यवाही किया जा रहा है। उपसंचालक द्वारा बताया गया कि जिले मे अब तक 502 पशुओं मे रेडियम रिफ्लेक्टीव बेल्ट लगाया जा चुका है तथा 639 पशुओं मे टैगिंग किया गया है एवं उक्त कार्य अनवरत जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button