अवैध खनन व परिवहन के मामले में प्रशासन ने की कार्यवाही
गौण खनिज का अवैध परिवहन एवं उत्खनन करते पाये जाने पर 9 वाहन जप्त
जांजगीर-चांपा 17 अगस्त 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में खनिज जाँच दल द्वारा जिले के पामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तनौद (नवागांव) का आज औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गौण खनिज रेत व मिट्टी (ईट) का अवैध उत्खनन, परिवहन करते हुए पाये जाने पर 9 वाहनों पर कार्यवाही किया गया प्रभारी खनिज अधिकारी श्री हेमंत चेरपा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अवैध उत्खनन कर रहे 02 वाहनों तथा अवैध परिवहन कर रहे 7 वाहनों को जप्त कर कार्यवाही किया गया है। उन्होंने बताया कि खनिज मय वाहनों को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौपते हुए वाहन मालिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किया जा रहा है। ग्राम तनौद ( नवागांव), तहसील पामगढ़ में मौके पर 02 स्थानों पर खनिज रेत मात्रा लगभग 1500 घन मी. का अवैध भण्डारण किया जाना पाया गया। उपरोक्त प्रकरणों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।कलेक्टर ने अवैध उत्खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं, भण्डारणकर्ताओ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज अमलो द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरन्तर जॉच किया जा रहा हैै। दल में तहसीलदार शिवरीनारायण, नायब तहसीलदार शिवरीनारायण, खनिज निरीक्षक श्री उत्तम प्रसाद खुटे, खनिज सर्वेयर एवं दल प्रभारी श्री पी0डी0 जाडे शामिल थे।