कृषि विभाग द्वारा दो कीटनाशक दवा विक्रेताओं को नोटिस जारी
सेवा सहकारी समिति जर्वे में भंडारित कीटनाशक दवा विक्रय के लिए प्रतिबंधित
कुसुमझर के निजी दुकान से एक्सपायरी डेट की दवा हुई बरामद
सक्ती 31 अगस्त 2023/ सक्ती कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में क़ृषि विभाग द्वारा कीटनाशक दवा विक्रेताओं के विक्रय परिसर का निरंतर जांच किया जा रहा है। निजी विक्रेताओं के साथ साथ अब सहकारी क्षेत्र के विक्रेताओं पर भी नजर रखी जा रही है।कलेक्टर सक्ती श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन एवं उप संचालक कृषि के मार्गदर्शन में जिले के निजी क्षेत्र के साथ साथ सहकारी क्षेत्र के दुकानों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। विगत दिवस अनुविभागीय स्तरीय निरीक्षण टीम के द्वारा सेवा सहकारी समिति जर्वे का औचक निरीक्षण किया गया। समिति में भंडारित 20 कीटनाशक दवाओं का स्त्रोत प्रमाण पत्र नहीं पाया गया। निरीक्षण टीम के द्वारा सभी दवाओं को 21 दिन का विक्रय प्रतिबंधित कर समिति को नोटिस जारी किया गया है।विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों के कीटनाशक दवा दुकानों का भी जांच किया जा रहा है। डभरा क्षेत्र के कुसुमझर में संचालित जायसवाल कृषि केंद्र के विक्रय परिसर में एक्सपायरी डेट की हेकसाकोनाजोल एवं बिफ्रेनथीन नामक दवा बरामद हुई है। निरीक्षण टीम डभरा के द्वारा इन दवाओं को सील बंद करते हुवे अलग कर जांच के दायरे में रखा गया है तथा विक्रेता को नोटिस जारी किया गया है। जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी।