संघ लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2023-24 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु पात्र अभ्यर्थियों का प्राक्चयन परीक्षा 01 अक्टूबर को
जांजगीर-चांपा 29 सितम्बर 20223/ राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 के भाग (A) अनुसार संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों के चयन के लिए पात्र अभ्यर्थियों का प्राक्चयन परीक्षा 01 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में समय दोपहर 12 से 3 बजे तक जिला रायपुर में परीक्षा का आयोजन किया गया है। सहयक आयुक्त आदिवासी जांजगीर ने बताया कि रोल नंबर 20230001 से 20230400 तक परीक्षा केन्द्र विवेकानंद विद्यापीठ, कोटा कालोनी, कोटा गुढ़ियारी रायपुर में, रोल नबर 20230401 से 20231060 तक प्रयास बालक आवासीय विद्यालय, सड्डु, उरकुरा मार्ग रायपुर परीक्षा केन्द्र में, रोल नंबर 20231061 से 20231460 तक परीक्षा केन्द्र प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय, पहाड़ी चौक, तिलक नगर रायपुर में, रोल नंबर 20231061 से 20231460 तक परीक्षा केन्द्र शास.कन्या आश्रम शाला, महादेवघाट रोड, अग्रवाल मैरिज हॉल के पास, रायपुरा, रायपुर में और रोल नंबर 20231581 से 20231635 तक परीक्षा केन्द्र परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, आजाद हॉस्टल के सामने, पं.रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर जिला रायपुर में परीक्षा का आयोजन किया गया है। अधिक जानकारी तथा फोटो युक्त प्रवेश पत्र के लिए विभागीय वेबसाइट http://tribal.cg.nic.in तथा http://hmstribal.cg.nic.in का अवलोकन कर सकते हैं।