कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं
*मांगों एवं समस्याओं से संबंधित 120 आवेदक पहुंचे जनदर्शन में*
*कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश*
जांजगीर-चांपा 08 मई 2023/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आमजनों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आमजनों की समस्याओं, मांग एवं शिकायत के प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। आज आयोजित जन जनदर्शन में कुल 120 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जनदर्शन में आज ग्राम पंचायत धुरकोट के उप सरपंच श्रीमती अमरबाई मरकाडीह को राजस्व ग्राम में शामिल करने तथा धुरकोट और मरकडीह के अंतर्गत स्थित स्कूल भूमि, तालाबपारा एवं अन्य शासकीय भूमि से बेजा कब्जा हटाने संबंधी आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंची। जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार जांजगीर को जांच कर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार ग्राम सेमरिया निवासी श्री घनश्याम प्रसाद जांगड़े द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड में सुधार कराने आवेदन प्रस्तुत किये। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को निराकरण करने निर्देशित किया है। इसके साथ ही जनदर्शन में तहसील सारागांव के ग्राम पंचायत देवरी निवासी नर्मदा प्रधान द्वारा विधवा पेंशन दिलाने, जांजगीर के चितरापारा निवासी प्रमिला राठौर द्वारा रोजगार दिलाने, अकलतरा विकासखंड के ग्राम अमोरा निवासी श्रीमती रोशनी तिवारी आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने, विकासखंड बलौदा के ग्राम बछौद निवासी दिलेश्वरी बाई स्कूल अहाता निर्माण में बाधित अवैध कब्जाधारियों को बेदखल किये जाने, और बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम पंचायत अफरीद के निवासी शैलकुमारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने संबंधी आवेदन सहित अन्य आवेदको द्वारा नामांतरण, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, आर्थिक सहायता, सीमाकंन संबंधी कुल 120 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को 10ः30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।