जांजगीर-चांपा

चांवल लेने के लिए उचित मूल्य दुकान खुलने से पहले इंतजार करते लोग

IMG 20230416 WA0022 Console Corptech

जांजगीर चांपा- चांपा मंझली तालाब के पास मुख्य मार्ग का है जहां पर उचित मूल्य दुकान खुलने से पहले आम जनता इंतजार कर रहे हैं कि कब दुकान खुले और महीना का अपना राशन लेकर जल्दी घर वापस लौटा जाए आलम यह रहता है कि राशन लेने के चक्कर में लोग घंटों घंटो भर लाईन लगातार चलता रहता है अगर सरवर डाऊन रहा तो मजदूर का मजदुरी भी छूट जाता है सरकार ने आम जनता के हित में बड़ा अच्छा कदम उठाया है फ्री में राशन देना लेकिन अधिकांश सरवर डाऊन के चलते लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है पैतीस किलो चांवल, शक्कर,नमक, उचित मूल्य दुकानों से लेने के लिए रोजाना नजर गढ़ाए रखना पड़ता है क्योंकि आए दिन सरवर डाऊन, पंचिंग मशीन में अंगूठा नहीं आना लिंक फेल हो जाना जैसी परिस्थितियों में लगता है कि राशन कार्ड धारियो के लिए राशन लेना मुसीबत हो गया है। शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान आकर्षित कर सुगमता नियम रखे ताकि राशन दुकानों में आसानी से राशनकार्ड धारकों को राशन समान कम समय-सीमा में प्राप्त हो जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button