जांजगीर चाम्पा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन तथा मतदाता सूची अद्यतन रखने संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

*विधानसभा निर्वाचन 2023 मद्देनजर जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक*

जांजगीर-चांपा- 09 मई 2023/ जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्वीप कोर समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 मद्देनजर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने, निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता प्राप्त करने तथा स्वीप कार्ययोजना के तहत् मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक आयोजित किया गया।बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया कि मतदाताओं के लिए मतदाता सहायता केन्द्र की स्थापना किए जाए। कलेक्टर ने विभागों के विभिन्न आयोजनों, कार्यक्रमों, बैठकों, आगामी ग्राम सभा बैठकों, गोठान समिति बैठकों, प्रत्येक माह के 7 तारीख को आयोजित होने वाले रोजगार दिवस कार्यक्रमों एवं जहां पर समूह के रूप में लोग एकत्रित होते है, वहां पर स्वीप कार्यक्रमों की चर्चा अवश्य की जावें तथा साथ ही इसका प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर किया जाय। कलेक्टर ने राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर, भारत स्काउट एवं गाईड, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, नेहरू युवा केन्द्र, आईसीडीएस विभाग की विभिन्न समितियों को निर्देशित किया कि वे अपने संगठनों के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम में सहयोग करें। कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालय अथवा महाविद्यालय के अंतिम कार्यदिवस अथवा पुनः नये सत्र में संस्था प्रारंभ होने के प्रथम दिवस में स्वीप, मतदाता जागरूकता से संबंधित कोई न कोई कार्यक्रम अवश्य आयोजित करें। उन्होने समाज कल्याण विभाग को वरिष्ठ मतदाता (सिनियर सिटीजन), दिव्यांग, थर्ड जेंडर, बुनकर समाज तथा कुष्ठ पीडित समाज के लोगो के लिए विशेष मतदाता जागरूकता सह कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के विभिन्न कार्यक्रमों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने तथा आंगनबाडी सहायिकाओं के माध्यम से घर-घर मतदाताओ से संपर्क, स्वसहायता समूहों के माध्यम से मतदाता रक्षा सूत्र बांधकर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली तथा चित्र कला प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु भी निर्देशित किया गया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मंडावी तथा सहायक नोडल अधिकारी स्वीप प्रो. बी.के.पटेल ने पिछले पांच वर्षाे में जिलें में संचालित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमो के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस अवसर जिला पंचायत सीईओ डॉ ज्योति पटेल, स्वीप सहायक नोडल अधिकारी प्रो. बी.के.पटेल एवं डॉ. ईश्वरी बृजवासी सूर्यवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी एच.आर.सोम, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल, उप संचालक समाज कल्याण विभाग टी.पी.भावे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एच.के.सिंह उईके, ईएलसी नोडल अधिकारी अशोक तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाती सिसोदिया, सिविल सोसाईटी से ग्राम मित्र के डायरेक्टर मुनीब शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदन शर्मा, सहायक संचालक जनसंपर्क विभाग जरीफ खान, स्वीप की डिस्ट्रीक्ट आईकॉन अनुराधा राठौर तथा जिला निर्वाचन कार्यालय जांजगीर से प्रदीप कुमार पाण्डेय, आकाश शर्मा उपस्थित थें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button