मध्यान्ह भोजन में मेनुचार्ट के हिसाब से खीर, अंकुरित चना देना था,पर दिया गया बच्चो को चांवल ,सब्जी ऐसा क्यों
मध्यान्ह भोजन में शाषन प्रशासन के नियमों का कड़ा उलंघन
जांजगीर-चांपा – जिले के सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन मेनुचार्ट के आधार पर बच्चों को भोजन देना होता है जो शाषन प्रशासन द्वारा दिन के हिसाब से मेनुचार्ट के आधार पर यह तय होता है, मध्यान्ह भोजन के लिए समुहो को संचालित करने के लिए आवंटित किया गया है और यह भी मापदंड है कि बच्चों के स्वास्थ्य, विकास और बुद्धि विकसित संबंधित यह मेनुचार्ट शाषन प्रशासन द्वारा तय किए गए हैं मगर बम्महनीडीह ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत शाषकीय प्राथमिक शाला अमरुवा में दिन शनिवार दिनांक 23/12/2023 को प्राथमिक शाला के बच्चों को खीर और अंकुरित चना देना था जिसको समुहो द्वारा मध्यान्ह भोजन में चांवल, सब्जी ही दिया गया। पुछने पर प्रधानाचार्य का कहना है कि आज मौसम खराब के कारण खीर और अंकुरित चना को मध्यान्ह भोजन में च्चों को नहीं दिया गया जो कि नियमो के बिपरीत हुआ है जब वहां के ग्रामीणों से जानकारी ली गई तो उनका कहना है यहां बच्चों को मध्यान्ह भोजन में मेनुचार्ट के आधार पर नही बल्कि समुह संचालन करने वाले अपने हिसाब से जो ठीक लगता है देते हैं।जब बम्महनीडीह शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया तो
बम्महनीडीह शिक्षा अधिकारी का कहना है
मध्यान्ह भोजन सही ढंग से संचालित था क्योंकि एक सप्ताह पहले मैं खुद चेक करके आया था आज मौसमी खराबी आ जाने से हो सकता है मेनुचार्ट के आधार पर नहीं दिया गया होगा फिर भी मैं दुबारा चेक करने जाऊंगा। अब देखना यह होगा कि संबंधित अधिकारी इस विषय पर कितना संवेदनशीलता दिखाते हैं और क्या कदम उठाए जाते हैं।