सक्ती-

देवांगन विकास सेवा समिति द्वारा शिव बारातियों के लिए प्रसाद व्यवस्था

IMG 20240310 WA0066 Console Corptech

सक्ती- महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देवांगन विकास सेवा समिति के द्वारा सक्ती नगर के गणेश बंध तालाब के पास स्थित शिव मंदिर में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती पंडित श्री मिथलेश्वर दुबे महाराज के द्वारा पूर्ण विधि-विधान से सम्पन्न किया गया। महाआरती में सक्ती के राजा धर्मेंद्र सिंह एवं समिति सदस्यों के द्वारा पंडित श्री मिथलेश्वर दुबे महाराज जी के साथ महाकाल शिव जी को दूध एवं जल अभिषेक कर, नारियल अर्पित कर, सर्व मानव कल्याण एवं सुख-समृद्धि हेतु दीप प्रज्वलित कर, महाकाल शिव जी की महाआरती किया गया एवं 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया गया। महाआरती के पश्चात पंडित श्री मिथलेश्वर दुबे ने देवांगन विकास सेवा समिति के प्रति साधुवाद प्रकट करते हुए कहा कि महाप्रभु, महाकाल शिव जी के बुलावे पर महाआरती में शामिल होने का सौभाग्य मिला। महाआरती में सम्मिलित गर के समस्त भक्तजनों, महाकाल के सेवको को देवांगन विकास सेवा समिति की तरफ से छप्पन भोग प्रसाद एवं खीर वितरण किया गया।महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर में आयोजित शिव बारात को सफल बनाने के लिए देवांगन विकास सेवा समिति के द्वारा समस्त महाकाल के भक्तों एवं बारातियों के लिए संतोषी मंदिर के सामने खिचड़ी प्रसाद एवं शरबत का वितरण किया गया। देवांगन विकास सेवा समिति निर्माण का मुख्य उद्देश्य समाजिक विकास करना, समाज कल्याण कार्य करना, समाजिक एवं सामूहिक श्रमदान करना, समाजिक सहायता एवं सहयोग करना, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करना एवं मानव कल्याण हेतु कार्य करना हैं, साथ ही सभी देवांगन बंधुओ से आग्रह किया है कि आप सभी हमारे समिति से जुड़ कर हमें सहयोग एवं प्रोत्साहन प्रदान करें। महाकाल शिव जी के चरणों में देवांगन विकास सेवा समिति के कृष्णा कुमार देवांगन, प्रेम नारायण देवांगन, मुकेश देवांगन, रवि देवांगन, शंकर देवांगन, योगेश देवांगन, ओंकार देवांगन, विमल देवांगन, शैलेश देवांगन, नारायण देवांगन, बाबा देवांगन, गजेंद्र देवांगन, परमानंद देवांगन, उमाशंकर देवांगन, दौलत देवांगन, सावन देवांगन, दीपांशु देवांगन, महेंद्र देवांगन, ऋषि देवांगन, मनोज देवांगन, सुनील देवांगन, यशवंत देवांगन, छोटु देवांगन एवं एम. विकास देवांगन आदि की सक्रिय सेवा भावना देखने को मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button