कुएं में गिरे एक व्यक्ति को बचाने बारी बारी से कुएं में उतरे, पांच लोगों की मौत
घटना का बड़ा कारण कुएं में गैस बनने की वजह बताई जा रही है
एस डी आर एफ की टीम द्वारा पांचों व्यक्तियों के शव को बाहर निकाल, पी एम के लिए भेजा गया है
पी एम रिपोर्ट से साबित होगी मौत के कारण की वजह
सक्ती – घटना सुबह की बताई जा रही है जिले के जैजैपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत किकिरदा जहां एक किसान के बाड़ी में पुराना कुआं था उस कुएं का उपयोग नही हो रहा था उस कुएं को लकड़ी से ढक दिया गया था तेज हवा, तुफान,बारीस में कुएं में लकड़ी गिर गया जिसे निकालने एक व्यक्ति उतरा था काफी देर से बाहर नहीं आने पर उसे बचाने एक के बाद एक पांच व्यक्तियों की मौत हुई घटनाक्रम से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना पर तहसीलदार, बिर्रा पुलिस पहुंची एवं एस डी आर एफ की टीम बुलाया गया छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री विष्णु देव साय ने इस घटना को दुखद बताते हुए परिजनों को आर्थिक सहायता पांच पांच लाख रुपए देने की घोषणा की है तथा दिवंगत आत्मा की शांति प्रदान हेतु अपनी दुखद संवेदना उनके परिजनों के प्रति व्यक्त की है।मौके पर जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला तथा सक्ती जिला कलेक्टर विकास तोपनो पहुंचे। एस डी आर एफ की टीम द्वारा पांचों व्यक्तियों की शव को बाहर निकाला गया मौत का कारण कुएं में गैस बनने की वजह बताई जा रही है, पी एम के लिए शवों को भेजा गया है रिपोर्ट आने से मौत होने के कारण का खुलासा हो पाएगा। जिला कलेक्टर विकास तोपनो ने बताया कि प्रशासन की ओर से सहायता राशि पी एम रिपोर्ट के आने के बाद दे दी जाएगी वहीं इस दुखद घटना से जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने शाषन प्रशासन से जांच की मांग की है एवं क्षेत्र में कुएं, बोरवेल की जांच शाषन प्रशासन से मांग की है ताकि दुबारा कुएं, बोरवेल में गैस बनने का कारण पता चले एवं गैस रिसाव जैसी घटना दोबारा निर्मित न हो।